
भाजपा के फायरब्रिगेड विधायक की पार्टी में सिर्फ मैंगो ही नहीं, इनका भी लुत्फ उठाएंगे मेहमान
मेरठ। भाजपा के फायरब्रिगेड सरधना विधायक संगीत सोम की रविवार को होने जा रही पार्टी सिर्फ मैंगो पार्टी ही नहीं है, बल्कि इसमें अन्य पकवानों का भी मेहमान लुत्फ लेंगे। वीआर्इपी आैर अन्य मेहमानों की आवाभगत की पूरी तैयारी कर ली गर्इ है। रविवार को एक बजे से यह पार्टी शुरू हो रही है।
क्लिक करेंः अब लव जिहादियों को सबक सिखाएगा बजरंग दल
आयोजन की व्यवस्थाएं भी इतनी बड़ी
सरधना के गांव कुशावली में विधायक संगीत साेम की इस मैंगो पार्टी में माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार के दो मंत्री समेत कर्इ वीआर्इपी व अन्य प्रतिष्ठित मेहमानों की उम्मीद है। कहने को यह मैंगो पार्टी है लेकिन सरधना विधायक ने मैंगो की पार्टी नहीं बल्कि मेहमानों के लिए पूरा भोज देने की तैयारी कर रखी है। मैंगो पार्टी के लिए 175 क्विंटल आम के साथ-साथ दूध की भी व्यवस्था की गर्इ है। इनके साथ-साथ कचौड़ी, दो सब्जियां, रायता, सलाद का भोज मेन्यू में शामिल हैं। आम व दूध के लिए 200 मेजें आैर भोज के लिए 300 मेजें अलग-अलग बड़े पंडालों में लगार्इ गर्इ हैं। माना जा रहा है कि इसमें 50 हजार लोग सरधना विधायक के मेहमान बनेंगे।
बैठने की यह होगी व्यवस्था
सरधना विधायक के फार्म हाउस में होने वाली इस मैंगो पार्टी के लिए 20 हजार खाटें, दस हजार कुर्सियां आैर वीआर्इपी पंडाल के लिए सोफे की व्यवस्था होगी। जिन्हें लेटना है या हुक्का गुड़गुड़ाना है, उनके लिए खाटों की व्यवस्था की गर्इ है। आने वाले मेहमानों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सड़क के किनारे व्यवस्था की गर्इ है।
Published on:
08 Jul 2018 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
