11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा के फायरब्रिगेड विधायक की पार्टी में सिर्फ मैंगो ही नहीं, इनका भी लुत्फ उठाएंगे मेहमान

संगीत सोम की मैंगो पार्टी में 50 हजार मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद  

2 min read
Google source verification
meerut

भाजपा के फायरब्रिगेड विधायक की पार्टी में सिर्फ मैंगो ही नहीं, इनका भी लुत्फ उठाएंगे मेहमान

मेरठ। भाजपा के फायरब्रिगेड सरधना विधायक संगीत सोम की रविवार को होने जा रही पार्टी सिर्फ मैंगो पार्टी ही नहीं है, बल्कि इसमें अन्य पकवानों का भी मेहमान लुत्फ लेंगे। वीआर्इपी आैर अन्य मेहमानों की आवाभगत की पूरी तैयारी कर ली गर्इ है। रविवार को एक बजे से यह पार्टी शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में धर्म परिवर्तन कराने के बाद की शादी, फिर बंधक बनाकर रखा

क्लिक करेंः अब लव जिहादियों को सबक सिखाएगा बजरंग दल

आयोजन की व्यवस्थाएं भी इतनी बड़ी

सरधना के गांव कुशावली में विधायक संगीत साेम की इस मैंगो पार्टी में माना जा रहा है कि प्रदेश सरकार के दो मंत्री समेत कर्इ वीआर्इपी व अन्य प्रतिष्ठित मेहमानों की उम्मीद है। कहने को यह मैंगो पार्टी है लेकिन सरधना विधायक ने मैंगो की पार्टी नहीं बल्कि मेहमानों के लिए पूरा भोज देने की तैयारी कर रखी है। मैंगो पार्टी के लिए 175 क्विंटल आम के साथ-साथ दूध की भी व्यवस्था की गर्इ है। इनके साथ-साथ कचौड़ी, दो सब्जियां, रायता, सलाद का भोज मेन्यू में शामिल हैं। आम व दूध के लिए 200 मेजें आैर भोज के लिए 300 मेजें अलग-अलग बड़े पंडालों में लगार्इ गर्इ हैं। माना जा रहा है कि इसमें 50 हजार लोग सरधना विधायक के मेहमान बनेंगे।

यह भी पढ़ेंः दूल्हा आैर बाराती रातभर इसलिए मांगते रहे माफी, शर्तों के साथ विदा हुर्इ बेटी

बैठने की यह होगी व्यवस्था

सरधना विधायक के फार्म हाउस में होने वाली इस मैंगो पार्टी के लिए 20 हजार खाटें, दस हजार कुर्सियां आैर वीआर्इपी पंडाल के लिए सोफे की व्यवस्था होगी। जिन्हें लेटना है या हुक्का गुड़गुड़ाना है, उनके लिए खाटों की व्यवस्था की गर्इ है। आने वाले मेहमानों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सड़क के किनारे व्यवस्था की गर्इ है।

यह भी पढ़ेंः सिपाही ने विवाहिता से किया दुष्कर्म, फिर धोखे से करा दी शादी, फिर युवक ने किया यह काम