scriptelection dispute प्रधानी चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग | election dispute Firing in two groups of Meerut over Pradhani election | Patrika News
मेरठ

election dispute प्रधानी चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग

election dispute मेरठ के भड़ोली गांव में भिड़े दो पक्ष, गोली चलने से गांव में फैली दहशत, पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी हुए फरार

मेरठJun 01, 2021 / 01:35 pm

shivmani tyagi

meerut.jpg

election dispute

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( election dispute ) पंचायत चुनाव के बाद गांवों में चुनावी रंजिश रह-रहकर सिर उठा रही है। पंचायत चुनाव खत्म हुए और उसका परिणाम अब हर महीनें सामने आ रहा है। देर रात ऐसी ही एक चुनावी रंजिश को लेकर गांव भड़ोली में दो पक्षों ( Firing in two groups ) में पथराव के बाद फायरिंग हाे गई। फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। रात में ही पुलिस ( Meerut Police ) ने दौड़ लगाई लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गए। इस मामले में अब थाना पुलिस ने फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है जबकि ग्रामीणों का कहना है कि करीब 30 मिनट तक दोनों पक्षों में जमकर गोलियां चली हैं।
यह भी पढ़ें
सु

लतानपुर में सहित यूपी के कई जिलों आज जमकर हुई बारिश, जानें- अगले 48 घंटों का हाल

( meerut news ) ग्रामीणों के अनुसार सोमवार देर रात भाई सिंह और महिपाल पक्ष के लोगों में चुनावी रंजिश ( pradhani election ) को लेकर कहासुनी के बाद गालीगलौच हो गई। लोगों का कहना है कि दोनों पक्षों में तनातनी चुनावी समय से चली आ रही है। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। पहले तो दोनों तरफ से पथराव हुआ इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग होती देख ग्रामीण अपने-अपने घरों में दुबके रहे। इसी बीच किसी ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुचने से पूर्व ही आरोपित फरार हो गए। गांव में पुलिस को सन्नाटे के अलावा कोई नहीं मिला। इंस्पेक्टर किठौर अरविंद मोहन शर्मा ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए बताया कि भैंस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी। दोनों पक्ष में से किसी ने थाने में तहरीर नहीं दी है।

Home / Meerut / election dispute प्रधानी चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में फायरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो