10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

होटल में चल रहा था देह व्यापार, महिला समेत आठ गिरफ्तार

human trafficking मेरठ के एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यहां ह्यूमैन ट्रैफिकिंग का मामला भी खुला है। तस्करी कर लाई गई दो लड़कियों को भी टीम ने बंधन मुक्त कराया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jul 02, 2021

hotel.jpg

hotel

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) कंकरखेड़ा स्थित एक होटल ( hotel ) में गुरुवार को एएचटीयू ( एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग ) पुलिस टीम ने कंकरखेड़ा पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। पुलिस को यहां, देह व्यापार के धंधा होने की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आठ पुरुष और एक महिला को हिरासत में लिया जबकि ह्यूमैन ट्रैफिकिंग की शिकार दो लड़कियों को भी टीम ने रेस्क्यू कराते हुए बंधन मुक्त कराया। पकड़े गए सभी आरोपियों को पुलिस अपने साथ एएचटीयू थाने ले गई। अब इनसे यह पता लगाने की काेशिश की जा रही है कि ह्यूमैन ट्रैफिकिंग का यह जाल कहां तक फैला है।

यह भी पढ़ें: स्मारक घोटाला: पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और बाबू सिंह कुशवाहा की विजिलेंस ने भेजा नोटिस

महिला थाना की क्षेत्राधिकारी रुपाली राय व एएचटीयू की टीम के साथ गुरुवार को कंकरखेड़ा के क्षेत्राधिकारी संजीव दीक्षित व पुलिस होटल द लायन किंग पहुंचे। यहां, टीम को देह व्यापार का धंधा होने की शिकायत मिल रही थी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी व पुलिस अधीक्षक अपराध रामअर्ज के नेतृत्व में टीम का गठन कर होटल पर छापेमारी के लिए भेजा गया। टीम ने यहां छापेमारी के दौरान संचालक अक्की त्यागी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद टीम ने कमरों की तलाशी ली तो यहां देह व्यापार का धंधा होता मिला। पुलिस टीम ने होटल से आठ पुरुष व एक महिला को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज पढ़ाने को लेकर आमने सामने आए मुस्लिम समुदाय के दो धड़े, बनी रही टकराव की स्थिति

टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि रोहटा बाइपास पर स्थित इस होटल में लड़कियों व ग्राहक को बुलाकर देह व्यापार का धंधा कराया जाता था। पुलिस ने होटल मैनेजर, रिसेपशनिष्ट, दलाल, ग्राहक समेत 9 आरोपियों को हिरासत में लिया। सभी पकड़े गए आरोपियों को पुलिस एएचटीयू थाने ले गई। पुलिस की यह कार्रवाई की चर्चा का विषय बनी है। बाइपास पर होटलों में देह व्यापार की चर्चाएं अक्सर रही हैं लेकिन अब पुलिस की इस कार्रवाई ने इन चर्चाओं की वकालत की है। इस घटना के बाद पुलिस अफसरों का कहना है कि अब इस तरह की छापेमारी ( Meerut police campaign ) जारी रहेंगी।

ह्यूमैन ट्रैफिकिंग का बड़ा खुलासा

पुलिस टीम के छापे के बाद प्राथमिक पड़ताल में यह बात सामने आई कि दो लड़कियों को जबरन लाया गया था। इन्हाेंने पुलिस काे पूर कहानी बताई तो पुलिस टीम ने इन दोनों लड़कियों को रेस्क्यू कराया। यह मामला ह्यैम ट्रैफिकिंग का निकला। एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग थाना पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस टीम अब इन से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि ह्यूमैन ट्रैफिकिंग के तार कहां तक जुड़े हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आज देंगे 5,805 अभ्यर्थियों को नौकरी का तोहफा; यूपी को आज मिलेगा नया डीजीपी

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में सीएम योगी की तारीफ, सांसद ने कहा- डेल्टा वैरियंट को रोकने में यूपी रहा सफल