scriptमेरठ: दो चीनी नागरिकों ने दौड़ाई कार और तीन लोगों को किया घायल, गाड़ी रुकने पर दोनों बिना कपड़े के इस हालत में मिले- देखें वीडियो | Two Chinese Person Arrested In Hit And Run Case in Meerut UP | Patrika News
मेरठ

मेरठ: दो चीनी नागरिकों ने दौड़ाई कार और तीन लोगों को किया घायल, गाड़ी रुकने पर दोनों बिना कपड़े के इस हालत में मिले- देखें वीडियो

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में दो चीनी नागरिकों ने दौड़ाई करीब 100 की रफ्तार से फॉर्च्यूनर कार, तीन गा‍ड़ि‍यों में मारी टक्‍कर

मेरठSep 17, 2018 / 10:37 am

sharad asthana

Meerut News

मेरठ: दो चीनी नागरिकों ने दौड़ाई कार और तीन लोगों को किया घायल, गाड़ी रुकने पर दोनों बिना कपड़े के इस हालत में मिले- देखें वीडियो

मेरठ। अभी तक आपने भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिकों द्वारा देश के अंदर घुसकर लड़ाई करने की खबरें पढ़ी होंगी लेकिन इनके द्वारा किसी शहर में उत्‍पात मचाने के बारे में नहीं पढ़ा होगा। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में दो चीनी नागरिकों ने पहले तो करीब 100 की रफ्तार से फॉर्च्यूनर कार दौड़ाई। उनके साथ एक भारतीय युवक भी था। दोनों एसी में कपड़े उतारकर बैठे थे। कार का स्टीरियो भी तेज आवाज में बज रहा था। उनकी कार ने तीन गाड़ि‍यों में टक्‍कर मार दी। इसमें तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने उनकी पीछा करके गाड़ी को पकड़ा।
यह भी पढ़ें

मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाने से रोका तो 70 दलितों ने उठाया यह बड़ा कदम

मेरठ के शास्‍त्रीनगर रोड पर हुई घटना

रविवार रात मेरठ के शास्त्रीनगर की रंगोली रोड पर सड़क पर चल रहे लोगों ने कुछ ऐसा नजारा देखा। रविवार रात को एक अचानक से एक फॉर्च्यूनर कार की स्पीड अचानक तेज हो गई। कार ने पहले एक दूसरी कार को टक्कर मारी फिर तीन अन्य राह चलते लोगों को घायल किया। चीनी नागरिक कार को लेकर भागने लगा तो कुछ दूरी पर तैनात पुलिस की पिकेट ने उनका पीछा करना शुरू किया। अन्‍य लोगों ने भी कार का पीछा किया। कुछ दूरी पर कार रोक ली गई। कार में दोनों चीनी शराब के नशे पूरी तरह से धुत्त थे। उन्‍होंने कवरेज के लिए आए एक अन्य पत्रकार के साथ हाथापाई कर डाली। नशे में चीनी नागरिकों ने भीड़ पर हमला कर दिया। इस पर लोगों ने हंगामा कर दिया।
देखें वीडियो: मंदिर में हनुमान जी को चोला चढ़ाने से रोका तो 70 दलितों ने उठाया यह बड़ा कदम

कार में रखी थीं शराब की बोतलें
कार की चपेट में आए सोमदत्त विहार निवासी राजीव रस्तोगी अपने पत्‍नी और बेटी के साथ सेंट्रल मार्केट में गए थे। घायल राजीव के अनुसार, फॉर्च्यूनर की स्पीड इतनी तेज थी कि टक्कर से विस्फोट जैसी आवाज आई। स्थानीय लोगों ने राजीव रस्तोगी, उनकी पत्‍नी और व बेटी को पास के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया। प्रत्यक्षदर्शी विभूति रस्तोगी के अनुसार, फॉर्च्यूनर शास्त्रीनगर के डी-ब्लॉक चेक पोस्ट की तरफ से वाहनों में टक्कर मारती हुई तेज गति से आ रही थी। कार रुकने पर देखा कि विदेशी सिर्फ अंडरगामेंट्स में थे और नशे में धुत थे। कार में भी शराब की बोतलें रखी थीं। कुछ लोग वीडियो बनाने लगे तो चीनी उन पर टूट पड़े।
यह भी पढ़ें

सहारनपुर पहुंचे डॉक्टकर प्रवीण भाई ताेगड़िया ने पीएम माेदी पर दे दिया ये बयान, देखे वीडियाे

एसएसपी ने पुलिस को लगाई फटकार

थाने पहुंची भीड़ ने आरोप लगाए कि पुलिस के सामने विदेशी नागरिक नशे में कार दौड़ाते रहे और पुलिस कुछ नहीं कर सकी। चाइनीज नागरिकों द्वारा नशे में धुत्‍त होकर कार दौड़ाने की घटना को थाना पुलिस ने अधिकारियों से छिपाए रखा। कप्तान को जब इस बात का पता चला तो उन्होंने थाना पुलिस को फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें

यूपी में सुरक्षित नहीं बेटियां,मुरादाबाद में रेप के बाद शिकायत करने पर युवती की हत्या

26 में एक्सपायर हो रहा वीजा

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि चीनी नागरिकों के वीजा व पासपोर्ट की जांच की गई है। दोनों विदेशी नागरिक बिजनेस वीजा पर भारत आए हैं। 26 सितंबर को वीजा एक्सपायर हो रहा है। दोनों का मेडिकल करवा लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Home / Meerut / मेरठ: दो चीनी नागरिकों ने दौड़ाई कार और तीन लोगों को किया घायल, गाड़ी रुकने पर दोनों बिना कपड़े के इस हालत में मिले- देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो