6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ी खबर: यूपी बोर्ड छात्रों को नामों में त्रुटि सुधारने का दे रहा एक और मौका, दो दिन खुलेगी वेबसाइट

14 और 15 जून को कॉलेजों को पूरी करनी होगी प्रक्रियाहाईस्कूल और इंटर के छात्रों को प्रोन्नति देने से पहले मिल रहा अवसरडीआईओएस को दिए बोर्ड सचिव ने आदेश

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jun 12, 2021

UP Board

UP Board

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. यूपी बोर्ड ऐसे छात्रों के लिए सुनहरा अवसर लाया है जिन्होंने फार्म भरते समय अपने नाम या फिर पिता-माता के नाम में त्रुटि कर दी है। बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के पंजीकृत छात्रों को प्रोन्नति से पहले नाम में सुधार का एक और मौका दे रहा है। इसके तहत कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के माध्यम से परीक्षार्थियों के नामों में त्रुटि सुधार हो सकेगा। इसके लिए यूपी बोर्ड अपनी वेबसाइट को 14 और 15 जून को खोल रहा है। इन दो दिन में ही सभी कॉलेजों को यह प्रक्रिया पूरी करनी है।

यह भी पढ़ें: साप्ताहिक कर्फ्यू के बीच फर्नीचर शोरूम के वर्कशॉप में भीषण आग

यूपी बोर्ड 2019 तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता का नाम अंकपत्र और प्रमाणपत्र पर सिर्फ अंग्रेजी में ही लिखता रहा है लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद अब 2020 से नाम हिंदी में भी लिखा जाने लगा है। यह कदम इसीलिए उठाया गया कि बाद में नाम में संशोधन की जरूरत न पड़े। बोर्ड ने पिछले साल भी कई चरणों में त्रुटि सुधार के लिए वेबसाइट खोला था। अब फिर से 2021 का परिणाम जारी करके अंकपत्र और प्रमाणपत्र वितरित किया जाएगा जिसके लिए तैयारियां तेज हो गई हैं।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में देखी गईं काइलोब्रेकिस वंश की मकड़ियां, वैज्ञानिकों ने बताया विषैला

मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्राशु सुमन ने बताया कि सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इसके लिए सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि विद्यालय अभिलेख जैसे आवेदनपत्र व छात्र पंजिका आदि के आधार पर छात्र-छात्राओं व उनके माता-पिता के नाम की वर्तनी अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में सुधारी जाए। निर्देश है कि नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। साथ ही हिंदी व अंग्रेजी में दर्ज नामों में एकरूपता होना आवश्यक है। इसके लिए वेबसाइट आगामी 14 जून सोमवार व 15 जून मंगलवार को खोली जाएगी। डीआइओएस गिरजेश चौधरी ने बताया कि प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे त्रुटियों को चिन्हित करके सूची बना लें ताकि तय समय में कार्य पूरा हो जाए।

यह भी पढ़ें: आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, एक किशाेरी की मौत, दूसरी की हालत नाजुक
यह भी पढ़ें: पिता के पहचान वाले ने नाबालिग बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस