8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPTET 2018: टीईटी वेबसाइट में अब भी आ रही है परेशानी तो इस नए यूआरएल पर जमा करें शुल्क

UPTET 2018 फार्म भरने की अंतिम तारीख सात अक्टूबर

2 min read
Google source verification
meerut

UPTET 2018: टीईटी वेबसाइट में अब भी आ रही है परेशानी तो इस नए यूआरएल पर जमा करें शुल्क

मेरठ। यूपी टीईटी यानी उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा की वेबसाइट में अभी भी अभ्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंतिम तिथि बढाए जाने के बाद भी वेबसाइट पर परीक्षा फार्म अपलोड नहीं हो रहा। कहीं पर आवेदन और परीक्षा शुल्क भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर पीएमओ तक लोगों ने टवीट के माध्यम से कर डाली। अभ्यार्थियों की इस परेशानी का हल निकालते हुए अब उप्र शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी यूपी uptet 2018 के लिए आनलाइन पंजीकरण व आवेदन की वेबसाइट एनआईसी ने बदल दी है। अब इसका नया यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर यानी यूआरएस जारी कि या गया है। परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढाए जाने के बाद दो दिन से पंजीकरण की संख्या में जबरदस्त वृद्धि देखी गई। अकेले मेरठ में ही दो दिन में करीब 8 हजार अभ्यार्थियों ने फार्म भर डाले। लेकिन आवेदन व परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए वेबसाइट ने लोहे के चने चबवा दिए। मेरठ से ही सौ से अधिक लोगों ने पीएमओ और सीएम कार्यालय पर टवीट कर वेबसाइट की परेशानी के बारे में जानकारी दी। जिस पर संज्ञान लेेते हुए एनआइसी ने UPTET 2018 के लिए अब नया यूनीफार्म रिसोर्स लोकेटर यानी यूआरएल जारी किया है। अधिकारियों ने दावा किया है कि इस नए यूआरएल में आवेदन होने व परीक्षा शुल्क जमा होने की स्पीड अधिक तेज होगी। इस यूआरएल में सीधे परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए इस http;//upbasiceduboard.gov.in/ वेबसाइट का इस्तेमाल भी अभ्यार्थी कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः UPTET 2018: आवेदन करने वालों के लिए खुशखबरी, अब इस तारीख तक भर सकेंगे फार्म

आठ दिन ठप रहा था सर्वर

बताते चले कि टीईटी के लिए आवेदन बीते 17 सितंबर से शुरू हुए थे। वेबसाइट में परेशानी के कारण आवेदन व पंजीकरण का सर्वर आठ दिन तक बंद रहा था। बीते मंगलवार शाम से किसी तरह एनआइसी ने उसे चालू किया लेकिन उसके बाद भी आवेदन करने व परीक्षा शुल्क जमा करने में दिक्कत बरकरार रही।

मेरठ में आज भी साइबर कैफे में लगी लाइन

कल यानी शनिवार को वेबसाइट द्वारा काम नहीं करने पर आज भी सुबह से ही अभ्यार्थी फार्म समिट करने और फीस जमा करने के लिए साइबर कैफे में जुट गए। लेकिन सुबह दस बजे तक भी वेबसाइट पर टैक्निकल परेशानी जारी थी।