जम्मू। कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले की खबर आ रही है। इस बार आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाते हुए तीन अलग-अलग स्थानों पर हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रात करीब आठ बजकर बीस मिनट पर बटेंगू में एक बस पर हुए 7 यात्रियों की मौत हुई है। इस हमले में 12 यात्रियों के घायल होने की खबर है। रिपोर्टों के अनुसार, इस आतंकी हमले की चपेट में यात्रियों की सुरक्षा में लगा पुलिस का काफिला भी आया है। आतंकी हमले के बाद पुलिस ने सुरक्षा बलों और पुलिस ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में 6 महिलाएं शामिल हैं। मरने वालों में शामिल सभी यात्री गुजरात के रहने वाले हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सीआरपीएफ की 2 बटालियन मौके पर भेजी गई हैं।