शिकागोः हैदराबाद निवासी 31 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिजनों ने लगाई गुहार
Highlights
- मोईजुद्दीन की कार दूसरी कार से टकराई थी, ये गलत दिशा में आ रही थी।
- परिवार बेटे के शव को वापस हैदराबाद लाने के लिए सरकार की मदद चाहता है।

हैदराबाद। अमरीका के शिकागो शहर में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में 31 वर्षीय व्यक्ति मोहम्मद मोईजुद्दीन की मौत हो गई। मोईजुद्दीन की कार दूसरी कार से टकराई थी, जो कथित तौर पर गलत दिशा में आ रही थी।
Telangana: Family of a 31-year-old man who died in a road accident in Chicago (US) seeks the govt’s help to bring his mortal remains back to Hyderabad.
— ANI (@ANI) December 20, 2020
"We urge govt to help us bring back our son's mortal remains,” says father of deceased. pic.twitter.com/gtJwQVklWF
उनके चाचा ताजुद्दीन के अनुसार मोइजुद्दीन अपनी उच्च शिक्षा के लिए सात साल पहले अमरीका गए थे और बाद में वहां काम करना शुरू कर दिया था। हादसे के वक्त वह कैब चला रहा था। मोइजुद्दीन के परिवार ने सरकार से शिकागो से भारत भेजने के लिए हस्तक्षेप की मांग की थी। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को तेलंगाना सरकार के अधिकारियों के संज्ञान में लाए हैं और अमरीका में भारतीय दूतावास और शिकागो में वाणिज्य दूतावास से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।
तेलंगाना में परिवार बेटे के शव को वापस हैदराबाद लाने के लिए सरकार की मदद चाहता है। मृतक के पिता का कहना है कि हम सरकार से आग्रह करते हैं कि वह हमारे बेटे के शव को वापस लाने में मदद करे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Miscellenous India News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi