
dawood ibrahim
मुंबई। अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पार्कर ने पारंपरिक मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ उद्योगपति की बेटी के साथ निकाह कर लिया। अलीशाह दाऊद की छोटी बहन हसीना पार्कर का बेटा है। इस निकाह पर मुंबई पुलिस ने कड़ी नजर रखी थी। इस निकाह में दाऊद के स्काइप के जरिए शामिल होने की संभावना थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई।
वहीं, अपुष्ट सूत्रों के अनुसार दाऊद स्काइप के जरिए शादी में शामिल नहीं हो पाया। अलीशाह का निकाह मेमन परिवार की आएशा नागानी के साथ मुंबई की एक मस्जिद में हुआ। उल्लेखनीय है कि हसीना की मौत 2014 में हो गई थी।
पुलिस ने निकाह में शामिल हुए मेहमानों पर विशेष रखी। पुलिस को इस बात का भी डर था कि विरोधी गिरोह के लोग विवाह में शांति भंग करने का प्रयास कर सकते हैं। समारोह में करीब 100 लोग शामिल हुए थे।

Published on:
17 Aug 2016 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
