scriptdelhi metro preparation of multi modal integration system at 60 statio | Delhi Metro के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 60 स्टेशनों पर मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन सिस्टम की तैयारी | Patrika News

Delhi Metro के यात्रियों के लिए खुशखबरी, 60 स्टेशनों पर मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन सिस्टम की तैयारी

locationनई दिल्लीPublished: Mar 07, 2021 09:21:07 pm

Submitted by:

Vivhav Shukla

  • 60 स्टेशनों पर एमएमआई के काम को जून, 2021 तक पूरा करने का टार्गेट है
  • पहले यह समयावधि मार्च, 2021 तक थी
  • कोविड-19 के चलते इसमें कम से कम तीन महीने के विस्तार की संभावना है

 

delhi metro preparation of multi modal integration system at 60 stations
delhi metro preparation of multi modal integration system at 60 stations

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, दिल्ली परिवहन निगम अब जल्द ही मल्टी मोडल इंटीग्रेशन सिस्टम लागू करने जा रही है। इसकी वजह से यात्री अब आसानी से घर अथवा कार्य स्थल तक पहुंच सकेंगे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.