
अलग-अलग क्षेत्र की नामी हस्तियों ने बताया, कैसे खुशहाल होगा 2024
एम. अन्नादुरै (इसरो के पूर्व निदेशक)
1. चांद पर बने स्पेस स्टेशन : भारत की अगुवाई में वैश्विक सहयोग से चंद्रमा पर स्पेस स्टेशन बने। मेंटेनेंस का खर्च कम होगा, चांद पर शोध आसान होगा।
2. बेहतर हो मौसम का मॉडल : वैश्विक स्तर पर मौसम मॉडल को अपडेट करने की आवश्यकता है ताकि मौसम के पूर्वानुमान और बेहतर हो सकें।
3. एआइ पर नियंत्रण : एआइ को नजरअंदाज नहीं कर सकते, इसके फायदे भी हैं, लेकिन इसपर कुछ नीतियां बननी चाहिए और नियंत्रण रखना चाहिए।
-------------------------------------
वेंकैया नायडू (पूर्व उपराष्ट्रपति )
1. पहले प्रकृति संरक्षण : प्रकृति के संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें, विकास की अवधारणा पर पुनर्विचार करें, उपभोक्तावादी जीवन शैली को बदलें।
2. संस्कृति का संरक्षण: हमारी भाषा, संस्कृति और परंपराओं को संरक्षित, समृद्ध और प्रचारित करने के लिए ठोस प्रयास करने की जरूरत है।
3. सोशल मीडिया: सामाजिक सद्भाव तथा राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए सोशल मीडिया के इस्तेमाल में समझदारी बरतना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
------------------------------
अंजू बॉबी जॉर्ज (एशियन गेम्स चैंपियन )
1. पदकों से भरे झोली : भारत ने 2021 टोक्यो ओलंपिक में सर्वाधिक 7 पदक जीते थे। पेरिस ओलंपिक 2024 में हम 10 ज्यादा पदक जीतें।
2. बस्ते का बोझ घटे: पढ़ाई का पैटर्न बदलना चाहिए, जिससे बच्चों के बस्ते का बोझ कम हो सके। इसको लेकर हुई केंद्र की घोषणा मूर्तरूप ले।
3. महिला अपराध रुकें : महिलाओं के खिलाफ अपराधों की प्रभावी ढंग से रोकथाम होनी चाहिए। हर जगह महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बने।
---------------------------------------
अर्जन कुमार सीकरी (सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज)
1. सुलभ और शीघ्र न्याय : न्याय प्रणाली में ढांचागत सुधार हो। वकील बेवजह तारीख नहीं लें और ज्यादा पेशेवर तरीके से काम करें।
2. अधिकारों के प्रति सजग : विधिक सेवा प्राधिकरण व पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स जन अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के और प्रयास करें।
3. जनहित याचिका का दुरुपयोग रुके : जनहित याचिका अच्छा माध्यम है, लेकिन इसका दुरुपयोग रोका जाए। अदालतें भी इन्हें गंभीरता से लें।
------------------------------
ओम प्रकाश रावत (पूर्व चुनाव आयुक्त)
1. शासन पर निर्भरता कम हो : जनता की शासन पर निर्भरता कम की जाए, ताकि वह लाचार न रहे। समयसीमा में काम नहीं होने पर कार्रवाई की जाए।
2. चुनाव में सक्रिय भागीदारी : आम वोटर को चुनाव की ताकत समझाई जाए, ताकि वह ताकतवर बन सके। सी विजिल ऐप जैसे प्लेटफॉर्म बनें।
3. ऐप से निपटाएं समस्याएं : मोबाइल ऐप के जरिए जन समस्याओं के निराकरण को बाध्यकारी बनाया जाए। समयसीमा का जरूर ध्यान रखें।
---------------------------------------
जनरल वेद मलिक (सेवानिवृत्त)
1. मिलकर काम करें सेनाएं : सीमाई खतरों से निपटने के लिए तीनों सेनाओं को मिलकर कार्य करना होगा। थिएटर बनाने की प्रकिया तेजी से करनी होगी।
2. समुद्री रक्षा मजबूत हो : इस क्षेत्र में भारत का दबदबा है। फिर भी पड़ोसी हरकतों को देखते हुए अरब सागर और हिंद महासागर में ताकत बढऩी पड़ेगी।
3. आतंकियों पर नजर : कश्मीर घाटी की स्थिति ठीक है, लेकिन पीर पंजाल रेंज में फिर से आतंकी सिर उठा रहे हैं। हमें अलर्ट रहना होगा।
--------------------------------------------
उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर)
1. पूंजी बाजार का रुख : भारत बचतकर्ताओं से निवेशकों का देश बन रहा है। उद्योगों को कर्ज के लिए बैंकों के बदले पूंजी बाजार का रुख करना चाहिए।
2. मार्केट बबल से बचें: बाजार में आने वाले बुलबुले से मजबूत आर्थिक नीतियों और रेगुलेशन, शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से बचना चाहिए।
3 . डबल टैक्सेशन से मुक्ति: लाभांश के डबल टैक्सेशन पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।
----------------------------------------------
अरुणा राय (सामाजिक कार्यकर्ता)
1. जवाबदेही तय हो : लोकपाल व लोकायुक्त व्यवस्था को प्रभावी बनाएं। हर क्षेत्र में सामाजिक अंकेक्षण कराएं व न्यायिक जवाबदेही तय हो।
2. वंचित को पेंशन : देश के हर वंचित को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाए और न्यूनतम मजदूरी 600 रुपए प्रतिदिन करें।
3. अभिव्यक्ति की आजादी : अभिव्यक्ति व वाक स्वातंत्र्य के साथ ही शांतिपूर्ण आंदोलन के अधिकार को प्रभावी बनाएं।
Published on:
31 Dec 2023 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
