scriptशास्त्री भवन में आग लगने पर राहुल गांधी का पीएम पर तंज, जलती हुईं फाइलें मोदी जी को बचाने वाली नहीं | Fire breaks out at Shastri Bhawan rahul gandhi hit on pm modi | Patrika News

शास्त्री भवन में आग लगने पर राहुल गांधी का पीएम पर तंज, जलती हुईं फाइलें मोदी जी को बचाने वाली नहीं

locationनई दिल्लीPublished: Apr 30, 2019 07:54:36 pm

Submitted by:

Prashant Jha

शास्त्री भवन में दोपहर 2 बजे लगी थी आग
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
राहुल गांधी बोले- मोदी जी के फैसले का दिन आ रहा है

rahul gandhi
नई दिल्ली। शास्त्री भवन में आग लगने पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा है। फाइलें जलने से पीएम मोदी बच नहीं पाएंगे। फैसले का दिन आने वाला है।
ये भी पढ़ें : साध्वी को हराने के लिए दिग्विजय ने तैयार की ‘भगवा फौज’, बीजेपी के अभेद किले को भेदने के लिए ये है ‘प्लान’

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1123190460082573312?ref_src=twsrc%5Etfw
राहुल के ट्वीट पर फायर ब्रिगेड का पलटवार
वहीं राहुल गांधी के ट्वीट पर दिल्ली फायर ब्रिगेड ने पलटवार किया है। दिल्ली फायर ब्रिगेड विभाग ने राहुल गांधी के ट्वीट को खारिज करते हुए कहा कि इस हादसे में कोई फाइल नहीं जली है। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि टॉप फ्लोर पर आग लगी थी । जिसमें कू़ड़ा करकट वाला सामान जला है।
https://twitter.com/ANI/status/1123197517586468865?ref_src=twsrc%5Etfw

ये भी पढ़ें: साध्वी से रेप के मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं को उम्रकैद की सजा, एक लाख का जुर्माना

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

बता दें कि मंगलवार दोपहर शास्त्री भवन में आग लग गई थी। जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया था। 7 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। हालांकि आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है। इस घटना में नुकसान की खबर नहीं है। वहीं इस मामले की जांच जारी है। आग लगने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट के हवाले से ‘चौकीदार चोर है’ बयान पर राहुल गांधी ने माफी मांगी, 6 मई को अगली सुनवाई

शास्त्री भवन में कई बड़े मंत्रालय

बता दें कि दिल्ली के शास्त्री भवन में केंद्र सरकार के कई बड़े मंत्रालय हैं। पेट्रोलियम, मानक संसाधन विकास, खेल, सूचना प्रसारण, सामाजिक न्याय मंत्रालय, जनजातीय मंत्रालय आदि है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो