scriptखतरे में दिल्ली-एनसीआर नाइटलाइफ का अड्डा, कई क्लबों पर जिस्मफरोशी के धंधे का आरोप | Gurugrams Mall Mile face closure for sex trade | Patrika News

खतरे में दिल्ली-एनसीआर नाइटलाइफ का अड्डा, कई क्लबों पर जिस्मफरोशी के धंधे का आरोप

locationनई दिल्लीPublished: Jul 30, 2018 12:34:21 pm

Submitted by:

Saif Ur Rehman

पुलिस ने 15 नाइटक्लबों में से 10 को जारी किए गए एनओसी वापस ले ली।

night

खतरे में दिल्ली-एनसीआर नाइटलाइफ का अड्डा, कई कल्बों पर जिस्मफरोशी के धंधे का आरोप

गुरुग्राम। आज के दौर में ज्यादातर लोगों में नाइटलाइफ जीने की दिवानगी छाई हुई है। लोगों के क्रेज को देखते हुए नए-नए नाइटक्लब भी खुल रहे हैं। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर नाइटलाइफ का अड्डा खतरे में नजर आ रहा है। गुरुग्राम
के एमजी रोड में मॉल माइल नाम से दिल्ली-एनसीआर का पहला बड़ा नाइटलाइफ हॉटस्पॉट शुरू होने वाला था। इससे पहले पुलिस ने 15 नाइटक्लबों में से 10 को जारी किए गए एनओसी वापस ले ली है। क्लब मालिकों को एक्साइज डिपार्टमेंट ने स्टॉक क्लियर करने का नोटिस दिया है
देहरादून: नाबालिग की रेप और हत्या, कत्ल से पहले आरोपी ने मासूम के प्राइवेट पार्ट्स को नोच डाला

जिस्मफरोशी के धंधा का आरोप
आरोप है कि यहां पर जिस्मफरोशी का धंधा चलता है। स्थानीय निवासियों ने इस बाबत पुलिस में शिकायत की थी। पब व बार बंद करने को लेकर पिछले सप्ताह कुछ लोग मुख्यमंत्री खट्टर से भी मिले। जुलाई की शुरूआत में पुलिस ने मॉल माइल के कई क्लबों पर छापे मारे। इस दौरान पुलिस ने सात लोगों को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में सहारा और एमजीएफ के दो नाइटक्लब के मालिक भी थे। आरोप है कि फैंटम और इग्नाइट क्लबों पर रेड में ये सभी देह व्यापार में संलिप्त पाए गए । इसके बाद 19 जुलाई को एमडी रीजेंट आर्केड के नाइटक्लब आयन पर छापे मारे गए, जहां से 4 गिरफ्तारियां हुईं। इनमें क्लब की दो डांसर भी थीं। ये गिरफ्तारियां भी देह व्यापार के आरोप में हुईं।
protest
मां ने अजीबो-गरीब पैर वाले बच्चे को दिया था जन्म, जांच में सामने आई ऐसी सच्चाई कि उड़ गए होश

पब व बार संचालकों ने किया प्रदर्शन
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्लब मालिकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। रविवार को पब व बार संचालकों ने प्रदर्शन किया वहीं एक बार फिर से स्थानीय लोगों ने भी क्लबों को बंद करने के लिए प्रदर्शन किया। माना जा रहा है कि पब व बार बंद होने से सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी जाएगी। एमजी रोड क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पाल ने एमजी रोड मॉल और नाइटक्लब में किसी भी ‘अनैतिक गतिविधियों’ से इनकार किया है। उनका कहना है कि क्लबों के बंद होने के फैसले से करीब 700 लोगों की नौकरी खत्म हो जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो