scriptUnlock 1.0: हरियाणा सरकार का फैसला- Gurugram और Faridabad में अभी बंद रहेंगे धार्मिक स्‍थल और शॉपिंग मॉल | Haryana Unlock 1.0: Religious place and malls will remain closed in Gurugram and Faridabad | Patrika News
विविध भारत

Unlock 1.0: हरियाणा सरकार का फैसला- Gurugram और Faridabad में अभी बंद रहेंगे धार्मिक स्‍थल और शॉपिंग मॉल

Haryana Government ने Unlock 1.0 में मिलने वाले छूट को लेकर बड़ा फैसला लिया
Gurugram and Faridabadमें अभी मॉल और धार्मिक स्थल बंद रखने का निर्णय लिया गया

Jun 06, 2020 / 10:10 pm

Mohit sharma

Unlock 1.0: हरियाणा सरकार का फैसला- Gurugram और Faridabad में अभी बंद रहेंगे धार्मिक स्‍थल और शॉपिंग मॉल

Unlock 1.0: हरियाणा सरकार का फैसला- Gurugram और Faridabad में अभी बंद रहेंगे धार्मिक स्‍थल और शॉपिंग मॉल

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ( Government of Haryana ) ने Unlock1.0 में मिलने वाले छूट को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ( CM Manohar Lal Khattar ) के साथ चल रही मंत्रियों की इस बैठक में गुरुग्राम ( Gurugram ) और फरीदाबाद ( Faridabad ) में अभी शॉपिंग मॉल ( Shopping Mall ) और धार्मिक स्थल ( Religious Place ) बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए हरियाणा का उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ( Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala ) ने बताया कि 8 जून तक हरियाणा और गुरुग्राम में सभी मॉल और मंदिर, मस्जिद आदि धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे।

India-China Dispute: सैन्य कमांडरों की बातचीत में भारत की दो टूक- अप्रैल वाला स्टेटस कायम करे Chinese Army

ghjk.png

दुष्‍यंत चौटाला ने आगे कहा कि सरकारी कार्यालयों में भी गुरुग्राम डिवेलपमेंट अथॉरिटी और फरीदाबाद डिवेलपमेंट अथॉरिटी के अलावा सभी संस्थान खुले रहेंगे।

जबकि इन दोनों शहरों को छोड़कर राज्य में हर जगह नियम व शर्तों के साथ मॉल व धार्मिक स्थल भी खुलेंगे।

हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क आदि का पूरा ध्यान रखना होगा। इसके साथ ही जागरण, नमाज के समय और रविवार को चर्च में भी लोगों के इकठ्ठा होने पर रोक जारी रहेगी।

WHO का अलर्ट: भारत में Corona Explosion का खतरा कम, लेकिन जोखिम हमेशा

hj.png

Global Warming के कारण संकट में India का भविष्य, आसमान से बरसेगी आग और नदियां होंगी बेकाबू!

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री ने बताया कि रेस्टोरेंट खुलेंगे, लेकिन वो अपनी 50 प्रतिशत क्षमता के कस्टमरों को ही डील कर सकेंगे।

इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए जाएंगे। अनलॉक 1.0 को लेकर डीसी फरीदाबाद यशपाल यादव ने कहा कि उनके पास धार्मिक स्थलों को खोलने संबंधी सरकार का कोई आदेश नहीं आया है।

अभी सरकार की ओर से कोई निर्देश नहीं मिला है, इसके लिए अभी इंतजार किया जा रहा है।

Home / Miscellenous India / Unlock 1.0: हरियाणा सरकार का फैसला- Gurugram और Faridabad में अभी बंद रहेंगे धार्मिक स्‍थल और शॉपिंग मॉल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो