18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: प्राइवेट ट्रेनों का टाइम टेबल जारी, 16 घंटे में होगा हावड़ा से Delhi तक का सफर

-भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने देशभर में 109 रूटों पर प्राइवेट ट्रेनों ( Private Trains List ) के संचालन की तैयारी कर ली है। -रेलवे बोर्ड की ओर से सभी ट्रेनों का टाइम टेबल ( Private Trains Time Table 2020 ) जारी कर दिया है। -टाइम टेबल के मुताबिक, हावड़ा से दिल्ली तक ( Howrah to Delhi Train ) का सफर 16 घंटे में होगा।-इसके साथ ही रेलवे ने जोनल रेलवे से स्टेशनों के नाम और मेंटेनेंस डिपो लोकेशन से जुड़े सुझाव मांगे हैं।-इसके लिए सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
Indian Railways irctc latest update private trains time table 2020

Indian Railways: प्राइवेट ट्रेनों का टाइम टेबल जारी, 16 घंटे में होगा हावड़ा से दिल्ली तक का सफर

नई दिल्ली।
भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने देशभर में 109 रूटों पर प्राइवेट ट्रेनों ( Private Trains List ) के संचालन की तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड की ओर से सभी ट्रेनों का टाइम टेबल ( Private Trains Time Table 2020 ) जारी कर दिया है। टाइम टेबल के मुताबिक, हावड़ा से दिल्ली तक ( Howrah to Delhi Train ) का सफर 16 घंटे में होगा। इसके साथ ही रेलवे ने जोनल रेलवे से स्टेशनों के नाम और मेंटेनेंस डिपो लोकेशन से जुड़े सुझाव मांगे हैं। इसके लिए सभी जोन के महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया गया है।

बता दें कि देशभर में जल्द ही प्राइवेट ट्रेनें ( Private Trains ) चलाने के लिए भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) तेजी से काम कर रहा है। 109 रूटों पर चलने वाली प्राइवेट ट्रेनों में धनबाद के यात्री भी सफर कर सकेंगे। हालांकि, यहां से सीधी प्राइवेट ट्रेन नहीं चलेगी। लेकिन, दिल्ली, रांची और हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में यात्री सफर कर सकेंगे।

Indian Railways: 160 Km/h की रफ्तार और कई बेहतरीन सुविधाएं... जानें कैसा होगा प्राइवेट ट्रेनों का सफर

16 घंटे में होगा हावड़ा से दिल्ली तक का सफर
रेलवे के मुताबिक, हावड़ा से दिल्ली आनंदविहार के लिए डेली प्राइवेट ट्रेन शुरू होगी। इन ट्रेनों में 16 घंटे में हावड़ा से दिल्ली पहुंच सकेंगे, जो फिलहाल 17 घंटे 10 मिनट में पूरा होता है। रांची से हावड़ा के लिए भी हफ्ते में तीन दिन प्राइवेट ट्रेन चलाई जाएगी। प्राइवेट ट्रेनों के परिचालन के साथ ही उनके मेंटेनेंस के लिए मेंटेनेंस डिपो विकसित करना होगा। इसके लिए जोन के महाप्रबंधकों से सात अगस्त तक विस्तृत सुझाव मांगा गया है।

प्राइवेट ट्रेनों का टाइम टेबल 2020 ( Time Table of Private Trains 2020 )

आनंदविहार हावड़ा एक्सप्रेस
आनंदविहार - दोपहर 1.05
हावड़ा - सुबह 6.00

हावड़ा आनंदविहार एक्सप्रेस
हावड़ा - शाम 4.35
आनंदविहार - सुबह 9.00

रांची हावड़ा एक्सप्रेस
रांची - दोपहर 1.05
हावड़ा - शाम 7.55

हावड़ा रांची एक्सप्रेस
हावड़ा - तड़के 5.30
रांची - दोपहर 12.20

आसनसोल-पुरी एक्सप्रेस
आसनसोल - शाम 7.15
पुरी - सुबह 5.50

पुरी - आसनसोल एक्सप्रेस
पुरी - सुबह 7.00
आसनसोल - शाम 5.30

आसनसोल- सूरत एक्सप्रेस
आसनसोल - शाम 7.45
सूरत - सुबह 9.00

सूरत-आसनसोल एक्सप्रेस
सूरत - रात 11.50
आसनसोल - सुबह 9.00


रांची -बेंगलुरु एक्सप्रेस
रांची - सुबह 6.00
बेंगलुरु - दोपहर 3.00

बेंगलुरु-रांची एक्सप्रेस
बेंगलुरु - शाम 6.00
रांची - तड़के 4.00