7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाली में फंसी भारतीय महिला ने सुनाई खरी-खोटी तो सुषमा बोलीं- हम आजकल कठोर भाषा ही सुन रहे हैं

बाली में फंसी महिला द्वारा बोली गई अभद्र भाषा के बाद सुषमा को खुद कहना पड़ा कि आज कल उनका मंत्रालय कड़वी बातें ही सुन रहा है।

2 min read
Google source verification
news

fgfgfg

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दिन शायद आजकल ठीक नहीं चल रहे हैं। यही कारण कि सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होने के बाद अब उनको विदेश में फंसी एक भारतीय युवती ने तेवर दिखाए हैं। हाल यह है कि महिला द्वारा बोली गई अभद्र भाषा के बाद सुषमा को खुद कहना पड़ा कि आज कल उनका मंत्रालय कड़वी बातें ही सुन रहा है। दरअसल, सोमवार को एक इंडियन पैसेंजर का प्लेन में चढ़ने से पहले पासपोर्ट घर पर छूट गया था। पासपोर्ट न होने के चलते इंडोनेशिया एयरपोर्ट पर उसको रोक लिया, जिसकी वजह से वह बाली एयरपोर्ट पर ही फंस रह गई।

बुराड़ी केस: पुलिस को लिखी चिट्ठी में हुआ खुलासा, 'बीड़ी वाले बाबा' के संपर्क में था भाटिया परिवार!

महिला पैसेंजर ने इस घटना की जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय को दी थी। विदेश मंत्रालय की ओर से उठाए गए कदम से असंतुष्ट महिला ने सुषमा स्वराज को ट्वीट कर उन पर सवालों की झड़ी लगा दी। महिला ने सुषमा से पूछा कि मुझे यहां पर फंसे 24 घंटे से अधिक का समय हो गया है, आखिर आपका मंत्रालय कर क्या रहा है...कुछ भी नहीं! बाली मे फंसी महिला की ऐसी टिप्पणी पर सुषमा ने रिट्वीट करते हुए कहा कि बुरा ना मानो। विदेश मंत्रालय आजकर कड़वी भाषा ही सुन रहा है। बता दें कि इससे पहले सुषमा लखनऊ में अंतरधार्मिक जोड़े को पासपोर्ट को लेकर निशाने पर आ गई थी।

पिता लालू के नक्शेकदम पर तेजप्रताप, कभी चारा काटते तो कभी हैंडपंप पर नहाते आ रहे नजर

दरअसल, पिछले दिनों अंतरधार्मिक जोड़े ने लखनऊ के पासपोर्ट आॅफिसर विकास मिश्रा पर दुर्व्यवहार करने अारोप लगाया था। इस जोड़े की शिकायत का संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्रालय ने तत्काल उसका ट्रांसफर लखनऊ से गोरखपुर कर दिया गया था। इस वाकये के बाद सुषमा स्वराज को खूब ट्रोल किया गया था। यहां तक कि एक शख्स ने तो उनके पति स्वराज कोशल को ट्वीट कर सुषमा की शिकायत की थी।


बड़ी खबरें

View All

विविध भारत

ट्रेंडिंग