18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा: भुवनेश्वर एयरपोर्ट निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी, 1 की मौत

भुवनेश्वर में हवाईअड्डे पर एक निमार्णाधीन इमारत की छत गिर गिरी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया पुलिस के अनुसार, ढही छत के नीचे फंसने से व्यक्ति की मौत हो गई

2 min read
Google source verification
भुवनेश्वर एयरपोर्ट निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी

भुवनेश्वर एयरपोर्ट निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरी

नई दिल्ली। ओडिशा के भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे ( Bhubaneswar Airport ) पर एक निमार्णाधीन इमारत ( under-construction ) की छत गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। टर्मिनल 1 के साथ टर्मिनल 2 को जोड़ने वाली निमार्णाधीन इमारत शुक्रवार रात ढह गई।

पुलिस के अनुसार, ढही छत के नीचे फंसने से व्यक्ति की मौत हो गई।

बड़ी खबर: 26 जनवरी से पहले देश में आतंकी की आहट! कश्मीर में सेना ने जैश के 3 आतंकियों को घेरा

पीड़ित की पहचान हवाईअड्डे पर निर्माण कार्य में लगे एक ट्रक के हेल्पर अन्तयार्मी गुरु के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति को यहां के कैपिटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

दमकलकर्मी, ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स ( ODRAF ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ( NDRF ) बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए।

चुनाव आयोग के नोटिस पर कपिल मिश्रा का बयान- 'सच बोलना अपराध नहीं, मैं सच्चाई पर अडिग'

पेरियार पर टिप्पणी मामला: मद्रास हाईकोर्ट ने रजनीकांत के खिलाफ मामला खारिज किया

विशेष राहत आयुक्त प्रदीप जेना ने कहा कि हमने बचाव अभियान के कर्मियों के सहयोग से एक शव को बरामद किया है, जो कंक्रीट के नीचे फंसा हुआ था।

निर्माण फर्म के अधिकारी ने दावा किया कि सभी सुरक्षा उपाय किए गए थे। हवाईअड्डे पर निर्माण कार्य करने वाली फर्म दिलिप कंस्ट्रक्शंस के एक अधिकारी ने कहा, "सभी कर्मचारी छत से नीचे उतर गए थे और दिन का काम खत्म हो गया था।

मजदूरों के लौटते समय यह हादसा हुआ।"