
NEWS OF THE HOUR: राष्ट्रपति ने कई शख्सियतों को किया सम्मानित से लेकर विराट के मुरीद हुए पोटिंग तक 5 बड़ी खबरें
1- राष्ट्रपति ने देश की कई शख्सियतों को किया सम्मानित
देश की महान शख्सियतों को पद्म विभूषण और पद्म भूषण अवार्ड दिया
राष्ट्रपति ने कई शख्सियतों को 2019 के प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया
फुटबाल खिलाड़ी सुनील छेत्री और गौतम गंभीर को पद्मश्री मिला
इसके अलावा राष्ट्रपति ने पर्वतारोही बछेंद्री पाल को पद्मभूषण प्रदान किया
अभिनेता मनोज वाजेपयी, इसरो के वैज्ञानिक नारायण को भी पदम भूषण अवार्ड
एमडीएच के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी को पदम भूषण अवार्ड मिला
फोल्क सिंगर तेजन बाई को पदम भूषण अवार्ड से सम्मानित किया
2- ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व कप्तान पोंटिग ने की विराट की तारीफ
अगर कोहली का बल्ला चला, तो भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप- पोंटिंग
सचिन तेंदुलकर से विराट कोहली की तुलना पर बोले पोटिंग
सचिन तकनीकी रूप से अधिक मजबूत थे, वह काफी स्थिर रहते थे- पोटिंग
तकनीकी रूप से सचिन बेहद मजबूत, जबकि विराट फ्लैशी- पोटिंग
मैं कई बार विराट कोहली में अपना अक्स देखा हूं- पोंटिंग
विराट स्क्वेअर ऑफ द विकेट अधिक खेलते हैं,सचिन सीधे शॉट ज्यादा लगाते थे
दोनों अलग दौर के बल्लेबाज हैं, अलग तरह की विकेट हैं,सब कुछ अलग है
3- क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले में एक भारतीय की मौत
क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले के बाद से 9 भारतीय लापता
मरने वाले नाम जुनैद कारा गुजरात के नवसारी का रहने वाला था
पिछले कई साल से वह न्यूजीलैंड में अपने परिवार के साथ रह रहा था
जुनैद कारा न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में स्टोर चलाता था
शुक्रवार को वह भी मस्जिद में नमाज अदा करने गया था
इस दौरान हमलावर ने जुनैद कारा को गोली मार दी
आरोपी को बिना किसी दलील सुने कोर्ट 5 अप्रैल तक हिरासत में भेजा
4- भारतीय सेना ने पूर्वोत्तर में कर दी बड़ी स्ट्राइक
भारत-म्यांमार बॉर्डर पर 17 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक एक मेगा ऑपरेशन चलाया
भारत और म्यांमार की सेना ने चलाया मेगा ऑपरेशन
भारत के एक मेगा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर हमले के मंसूबे को नाकाम किया
इस प्रोजेक्ट पर म्यांमार के एक उग्रवादी संगठन टेढ़ी निगाहें थीं
इसी दौरान इंडियन आर्मी ने म्यामांर की अराकान आर्मी पर हमला बोला
इस आर्मी को काचिन इंडिपेंडेंस आर्मी का वरदहस्त हासिल है
इस संगठन को म्यांमार की सरकार ने आतंकी संगठन घोषित कर रखा है
5- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट
आपका चौकीदार देश की सेवा में लगा है - पीएम मोदी
मैं अकेला नहीं हूं- पीएम मोदी
भ्रष्टाचार और गंदगी से लड़ने वाला हर शख्स चौकीदार- पीएम मोदी
देश की तरक्की के लिए काम करने वाला एक शख्स एक चौकीदार है- पीएम
आज हर एक भारतीय कह रहा है मैं चौकीदार हूं- पीएम मोदी
'चौकीदार चोर है' के नारे के साथ राहुल गांधी साध रहे हैं पीएम पर निशाना
ट्वीट से पीएम मोदी ने की राहुल गांधी को जवाब देने की कोशिश
Updated on:
16 Mar 2019 12:04 pm
Published on:
16 Mar 2019 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
