15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने बिपिन रावत को दी बधाई, CDS की नियुक्ति को बताया ऐतिहासिक

PM मोदी ने भारत में CDS की नियुक्ति को ऐतिहासिक कदम और देश के लिए समग्र सुधार बताया PM मोदी ने एक साथ कई ट्वीट कर नवनियुक्त सीडीएस जनरल बिपिन रावत को बधाई दी

2 min read
Google source verification
j.png

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने बुधवार को कहा कि भारत में नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की नियुक्ति एक ऐतिहासिक कदम और देश के लिए समग्र सुधार है।

मोदी ने एक साथ कई ट्वीट कर नवनियुक्त सीडीएस जनरल बिपिन रावत ( CDS General Bipin Rawat )
को बधाई दी और कहा, "मुझे खुशी है कि नए साल और नए दशक की शुरुआत के साथ भारत को जनरल बिपिन रावत ( General Bipin Rawat ) के रूप में पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS ) मिला है।

मैं उन्हें बधाई देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं, जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।"

नए साल के जश्न में डूबा समूचा देश, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं

मोदी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी और याद दिलाया कि युद्ध के बाद सीडीएस की नियुक्ति पर चर्चा हुई थी।

उन्होंने ट्वीट किया, "पहले सीडीएस के पदभार ग्रहण करते ही, मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने हमारे देश के लिए अपनी सेवा दी है और अपने प्राणों को न्यौछावर किया है।

मैं कारगिल में लड़े बहादुर जवानों को याद करता हूं, जिसके बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चचार्एं शुरू हुईं।"

कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 29 ट्रेन लेट, हिमाचल में जमाव बिंदु के करीब पारा

बिपिन रावत ने संभाला CDS का पदभार, तीनों सेनाओं में तालमेल बैठाना जिम्मेदारी

मोदी ने कहा कि 15 अगस्त, 2019 को लाल किले की प्राचीर से मैंने घोषणा की थी कि भारत में एक सीडीएस की नियुक्ति होगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों के विकास और आधुनिकीकरण के लिए सीडीएस का पद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सीडीएस पर देश की तीनों सेनाओं के बीच समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी।

मोदी ने कहा कि सीडीएस पर भारतीय सेनाओं के आधुनिकीकरण का जिम्मा होगा और उन पर 1.3 अरब भारतीयों की उम्मीदें टिकी हुई हैं।