
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने बुधवार को कहा कि भारत में नए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) की नियुक्ति एक ऐतिहासिक कदम और देश के लिए समग्र सुधार है।
मोदी ने एक साथ कई ट्वीट कर नवनियुक्त सीडीएस जनरल बिपिन रावत ( CDS General Bipin Rawat )
को बधाई दी और कहा, "मुझे खुशी है कि नए साल और नए दशक की शुरुआत के साथ भारत को जनरल बिपिन रावत ( General Bipin Rawat ) के रूप में पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ( CDS ) मिला है।
मैं उन्हें बधाई देता हूं। वह एक उत्कृष्ट अधिकारी हैं, जिन्होंने बड़े उत्साह के साथ भारत की सेवा की है।"
मोदी ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी और याद दिलाया कि युद्ध के बाद सीडीएस की नियुक्ति पर चर्चा हुई थी।
उन्होंने ट्वीट किया, "पहले सीडीएस के पदभार ग्रहण करते ही, मैं उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने हमारे देश के लिए अपनी सेवा दी है और अपने प्राणों को न्यौछावर किया है।
मैं कारगिल में लड़े बहादुर जवानों को याद करता हूं, जिसके बाद हमारी सेना में सुधार पर कई चचार्एं शुरू हुईं।"
मोदी ने कहा कि 15 अगस्त, 2019 को लाल किले की प्राचीर से मैंने घोषणा की थी कि भारत में एक सीडीएस की नियुक्ति होगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों के विकास और आधुनिकीकरण के लिए सीडीएस का पद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सीडीएस पर देश की तीनों सेनाओं के बीच समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी होगी।
मोदी ने कहा कि सीडीएस पर भारतीय सेनाओं के आधुनिकीकरण का जिम्मा होगा और उन पर 1.3 अरब भारतीयों की उम्मीदें टिकी हुई हैं।
Updated on:
01 Jan 2020 03:06 pm
Published on:
01 Jan 2020 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
