
PatrikaNews@11AM: दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक, जानें इस घंटे की 10 बड़ी खबरें
1- रविवार को गुजरात जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी
मां का आशीर्वाद लेने गुजरात जाएंगे पीएम मोदी
सोमवार को काशी जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
लोगों का शुक्रिया अदा करने काशी जाऊंगा
2- दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
कांग्रेस में बड़े उलटफेर के आसार
सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह CWC की बैठक में शामिल होंगे
राहुल गांधी को मनाने की कोशिशें जारी- सूत्र
3- शाहरुख खान ने दी मोदी को जीत की बधाई
हमने एक ऐसी स्थापना की है जिसके पास देश के विकास को लेकर स्पष्टता है
अपने उम्मीदों और ख्वाबों को पूरा करने के लिए हमे उनके साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ना होगा
'लोकतंत्र की जीत हुई है, मोदी जी को और बीजेपी के लीडर्स को बधाई'
4- दिल्ली के अल्पसंख्यकों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया
बीजेपी को 70 में से 65 विधानसभा क्षेत्रों से सबसे अधिक वोट मिले, आप की हालत खराब
सीएम केजरीवाल के नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से आप उम्मीदवार को सिर्फ 14,740 वोट मिले
शीला दीक्षित को सीलमपुर से सबसे अधिक वोट मिले, अरविंदर सिंह लवली को ओखला से बंपर वोट
5- रामचंद्र गुहा ने मांगा राहुल गांधी का इस्तीफा
रामचंद्र गुहा ने लिखा, ‘वह हैरान हैं कि अभी तक राहुल ने इस्तीफा नहीं दिया है’
बीते पांच साल में कई बार मोदी सरकार पर सवाल उठा चुके है रामचंद्र गुहा
'उनकी पार्टी ने इस चुनाव में काफी बुरा प्रदर्शन किया है, वह अपनी खुद की सीट ही हार चुके हैं'
6- सूरत अग्निकांड में 20 मासूमों की दर्दनाक मौत
अवैध रूप से चल रहा था कोचिंग सेंटर
इस फ्लोर की छत को फाइबर से बनाया गया था
फाइबर में लगी आग पर काबू पाने में मुश्किल हुई
7- आतंकी मूसा के मरने पर आज बंद का आह्वान किया
जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत नेता गिलानी ने बुलाया बंद
24 मई को सुरक्षाबलों ने जाकिर मूसा को मार गिराया
बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल का कमांडर बना था मूसा
8- अब लंदन में घिरा आर्थिक भगोड़ा विजय माल्या
डियाजियो मामले में ब्रिटेन की कोर्ट में सुनवाई होगी
सिद्धार्थ और माल्या परिवार से जुड़ी दो कंपनियों पर डियाजियो की देनदारी
USL में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के समय की देनदारी'
9- नॉर्थ कोरिया ने दी अमरीका को चेतावनी
पहले रुख बदले अमेरिका, फिर होगी परमाणु वार्ता
'ट्रंप प्रशासन निरस्त्रीकरण के लिए एकतरफा मांगों पर अपनी स्थिति साफ करे'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी को जानकारी दी
10- इंग्लैंड में टीम इंडिया के सदस्य विजय शंकर चोटिल हुए
ऑलराउंडर विजय शंकर को चोट लगने से भारत की बढ़ी चिंता
विजय शंकर के दाहिने कंधे में शुक्रवार को अभ्यास के दौरान चोट लगी
बल्लेबाजी का अभ्यास करते समय खलील अहमद की बाउंसर पर हाथ में लगी
Published on:
25 May 2019 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
