
COVID-19: देश में Corona Patients की संख्या पहुंची 9 लाख के पार! 23 हजार 500 से ज्यादा की मौत
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों ( Coronavirus in india ) की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को कोरोना संक्रमितों ( Corona infected ) की संख्या में आए बड़े उछाल के बाद यह आंकड़ा 9 लाख के पार चला गया। वहीं, यह जानलेवा वायरस ( Coronavirus outbreak ) अब तक 23 हजार 500 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है। हालांकि देश में कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट ( Corona Patients Recovery Rate ) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में अब तक 5 लाख 66 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ( Corona Patients ) ठीक होकर घर लौट चुके हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र ( Coronavirus in Maharashtra ) देश के सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्यों में पहले नंबर पर बना हुआ है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर 6497 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। जबकि एक दिन में 193 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है।
24 घंटे के भीतर 3,035 कोरोना मरीज ठीक
तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना संक्रमितों के 4,328 नए केस रिकॉर्ड किए गए। जबकि 66 लोगों की मौत हो गई। हालांकि राज्य में 24 घंटे के भीतर 3,035 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर को लौट गए। फिलहाल तमिलनाडु में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 1,42,798 हो गई। सरकारी आंकड़े के अनुसार राज्य में अभी तक 92,567 मरीज रिकवर कर गए हैं। जबकि 48,196 कोरोना केस अभी भी एक्टिव बने हुए हैं।
24 घंटों में 1,573 नए कोरोनो वायरस मामले
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,573 नए कोरोनो वायरस मामले आए और 37 लोगों की मौत हुई। दिल्ली 1,12,494 मामलों और 3,371 मौतों के साथ देश में तीसरे स्थान पर है। 10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात (41,820), उत्तर प्रदेश (36,476), राजस्थान (24,392), मध्य प्रदेश (17,632), पश्चिम बंगाल (30,013), हरियाणा (21,240), कर्नाटक (38,843), आंध्र प्रदेश (29,168), तेलंगाना (34,671), असम (16,071), और बिहार (16,642) शामिल हैं।
वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 12.9 मिलियन यानि कि 1.3 करोड़ के करीब है। वहीं अब तक दुनिया में इस वायरस के कारण 5.68 लाख से अधिक लोगों की मृत्यू हो गई है।
Updated on:
14 Jul 2020 07:48 am
Published on:
13 Jul 2020 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
