2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7 ऐसी फ्लाइट्स जिन में होती हैं ऐसी- ऐसी हरकतें कि आपको भी शर्म आ जाएगी

इन फ्लाइट्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप भी बोलेंगे मुझे तो इस वाली फ्लाइट में जरूर बैठना हैं।

3 min read
Google source verification
air hostess

आपने कभी प्लेन यानि फ्लाइट में ट्रैवल किया है? नहीं किया है, तो इन वाली फ्लाइट्स में जरूर बैठना। वह इसलिए क्योंकि यह फ्लाइट्स बाकी सभी फ्लाइट्स से काफी अलग है।


1- जर्मन न्यूड एयरलाइंस
जर्मनी में कुछ हिस्सा ऐसा है जहां लोगों को न्यूडिटी पर कोई परेशानी नहीं होती। ऐसे में 2008 में एक जर्मन ट्रैवल एजेंसी ने एक समर ट्रिप ऑर्गनाइज किया। इस ट्रिप में सभी पैसेंजर्स न्यूड थे। इस फ्लाइट में सभी उम्र को लोग बैंठते हैं।

2- वियतजेट एयर
जब भी बात फ्लाइट्स की आती है, तो एयर होस्टस की बात आना लाजमी है। वियतजेट नाम की इस फ्लाइट की खास बात यह है कि इस फ्लाइट की एयरहोस्टस बिकनी में रहती है।

3- वाओ एयर
फरवरी 2016 में इस फ्लाइट को लॉन्च किया गया। यह फ्लाइट एक गे मूवमेंट को लेकर बनाई गई है। इस फ्लाइट का कलर पूरा पिंक है, जो की गे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

4- एयरमाल्टा
2015 जुलाई से इस फ्लाइट में एयरहोस्टस द्वारा पैसेंजर्स को फ्री हेड, हैंड, लैग, नैक मसाज, स्पा और भी कई सारे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स दिए जाते हैं।

5- वर्जिन एटलानटिक
2013 फरवरी में जो बिजनेस क्लास के लोग इस फ्लाइट में सफर कर रहे थे। उन लोगों के इस फ्लाइट में एक स्पशेल आर्ट गैलरी खोली गई थी।

6- हूटर्स एयर
इस फ्लाइट में हर यात्रा के दौरान, पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए 2 हूटर्स एयर हर फ्लाइट के साथ ट्रैवल करती हैं। हूटर्स पहले रेस्ट्रॉरांट्स में डील किया करता था लेकिन बाद में उसने फ्लाइट में भी कदम रख लिया।

7- के एल एम डच एयरलाइन
इस फ्लाइट की बुकिंग करते समय आप बाकी पैसेंजर्स की सोशल मीडिया प्रोफाइल चेक कर सकते हैं। इस फ्लाइट का मकसद लोगों में प्यार को बढ़ावा देना है। इसके अलावा आप अपनी सीट बुक अपनी पसंदीदा प्रोफाइल के साथ भी बुक करा सकते हैं।ौ