scriptCorona Effect: दुनिया भर में अब तक 27 लाख से अधिक की मौत, 12.28 करोड़ लोग हुए संक्रमित | Corona Effect: More than 27 lakh deaths worldwide so far, 12.28 crore people infected | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

Corona Effect: दुनिया भर में अब तक 27 लाख से अधिक की मौत, 12.28 करोड़ लोग हुए संक्रमित

Coronavirus World Update: CSSE के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,28,12,281 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 27,09,627 हो गई है। वहीं, 6,95,02,391 लोग इससे ठीक भी हुए हैं।

नई दिल्लीMar 21, 2021 / 09:31 pm

Anil Kumar

corona.png

CG Corona Update: पीडब्ल्यूडी के डिवीजन एक में 7 कर्मचारी पॉजिटिव

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रही है और हर दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, दुनियाभर के 100 से अधिक देशों में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है, इसके बावजूद संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं। कई देशों में कोरोना वायरस की दूसरी और तीसरी भी देखने को मिल रहा है।

इसी बीच बीते 24 घंटों में दुनियाभर में 8,177 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही दुनियाभर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 लाख पार कर गई है। दुनियाभर में अब तक 27.09 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 12.28 करोड़ से अधिक हो चुकी है। हालांकि इस संक्रमण से 6.95 करोड़ से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें
-

Corona Effect: पाकिस्तान में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 12 देशों की उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध

अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र (CSSE) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,28,12,281 तक पहुंच गई है, जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27,09,627 हो गई है। वहीं, 6,95,02,391 लोग इससे ठीक भी हुए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x803aie

अमरीका सबसे अधिक प्रभावित

पूरी दुनिया में अमरीका कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। अमरीका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,11,181 हो गई है जबकि 5,47,453 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं संक्रमितों और मरने वालों की संख्या के मामले में ब्राजील दूसरे नबंर पर है, जबकि भारत तीसरे पायदान पर है।

यह भी पढ़ें
-

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोरोना पॉजिटिव, AIIMS कोविड सेंटर में भर्ती

ब्राजील में अब तक 1,19,50,459 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं और 2,92,856 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत की बात करें तो अब तक 1,16,05,673 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,59,821 हो गई है। भारत में अब तक 1,11,32,082 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x803akx
ये हैं दुनिया के टॉप 15 सबसे अधिक प्रभावित देश

देश के नामसंक्रमितों की कुल संख्यामरने वालों की कुल संख्या
अमरीका3,00,11,1815,47,453
ब्राजील1,19,50,4592,92,856
भारत1,16,05,6731,59,821
रूस44,56,86995,030
ब्रिटेन42,91,2711,26,122
फ्रांस42,52,02292,167
इटली33,56,3311,04,642
स्पेन32,12,33272,910
तुर्की29,92,69429,959
जर्मनी26,59,51675,196
कोलंबिया23,31,18761,907
आर्जेंटीना22,41,73954,517
मेक्सिको21,93,6391,97,827
पोलैंड20,58,55049,300
ईरान17,93,80561,724
https://www.dailymotion.com/embed/video/x803apc

Home / world / Miscellenous World / Corona Effect: दुनिया भर में अब तक 27 लाख से अधिक की मौत, 12.28 करोड़ लोग हुए संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो