UP Rainy season begins now: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मानसून ने सोनभद्र की दिशा से प्रदेश में प्रवेश किया है। इसके साथ ही दक्षिणी यूपी के कई जिलों में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की शुरुआत हो गई है, जो धीरे-धीरे पश्चिमी यूपी की ओर बढ़ेगी। इससे उमस, तपिश और लू से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने बताया है कि सोनभद्र, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों में वर्षा होने की संभावना है। इन इलाकों में बादल गरजने और झमाझम बारिश के आसार हैं।
प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच समेत कुल 25 से अधिक जिलों में बिजली गिरने और तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 जून को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। इसके साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।
प्रदेश में हो रही बारिश से किसानों को फसलों के लिए नमी मिलेगी, वहीं आम लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। खासतौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।
प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी घटनाएं देखी जा रही हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इन मौसमी बदलावों से फसलों को नुकसान और जान-माल की हानि की संभावना हो सकती है। इसलिए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
तेज बारिश और हवाओं की वजह से सड़कों पर जलभराव, बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की सलाह दी है।
Published on:
18 Jun 2025 05:57 pm