
Kuttey Movie Review
Kuttey Film Review : सबके पास बंदूक है। सभी बेधड़क फायरिंग कर रहे हैं। चारों तरफ खून बिखरा हुआ है। यह अंधेरा, खून से सना हुआ माहौल इस समय को और भी मजेदार बना रहा है। कुछ ऐसे ही सीन से शुरू होती है फिल्म 'Kuttey' की कहानी। फिल्म में किरदारों से ज्यादा स्क्रीनटाइम बंदूकों को मिला है। फिल्म में हर 5 मिनट बाद खून खराबा और गोलीबारी दिखाई गई है। फिल्म में कई किरदार हैं, कई तरह की कहानियां भी हैं। निर्देशक आसमान भारद्वाज की फिल्म 'कुत्ते' में अर्जुन कपूर, तबू, कुमुद मिश्रा, कोंकणा सेन शर्मा, राधिका मदान, नसीरुद्दीन शाह और शार्दूल भारद्वाज का ताबातोड़ एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म को दिलचस्प बनाने के लिए इसे चार भागों में बांटा गया है, जिसमें तीन चैप्टर दिखाए गए हैं - सबका मालिक एक, आता क्या कनाडा और मूंग की दाल। शुरुआत में इन तीनों शीर्षकों का मतलब भले ही ना समझ आए, लेकिन जैसे-जैसे स्टोरी लाइन आगे बढ़ती है सभी घटनाएं क्लियर हो जाती हैं। बहरहाल, साल की पहली फिल्म को फैंस का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
फिल्म का निर्देशन
विशाल भारद्वाज के बेटे है आसमान भारद्वाज। फिल्म (Kuttey) 'कुत्ते' आसमान भारद्वाज का पहला निर्देशन है। पहली फिल्म की बात करें तो आसमान भारद्वाज का निर्देशन काफी दमदार रहा। फिल्म में हर किरदार को बखूबी पेश किया गया है। फिल्म को थिएट्रिकल टच देने की कोशिश की गई है। कहीं-कहीं पर वो कामयाब भी हुए हैं। जब आजादी गाना चलता है और बैकग्राउंड पूरा लाल रहता है, यहां तक कि आसमान भी।
यह भी पढ़ें : के एल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तारीख हुई फाइनल, सुनील शेट्टी ने किया खुलासा
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहनी में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor), तब्बू (Tabu) #Tabu, कुमुद मिश्रा (Kumud Mishra), कोंकणा सेन शर्मा (Konkana Sen Gupta), राधिका मदान (Radhika Madan), नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और शार्दूल भारद्वाज (shardul bharadwaj) की जबरदस्त एक्टिंग है। यह फिल्म उन सिनेमाप्रेमियों के लिए है, जिन्हें मारघाड़, गोलीबारी और एक्शन में इंट्रेस्ट हो।
यह भी पढ़ें : पठान के ट्रेलर से गायब दिखी भगवा बिकिनी, दीपिका पादुकोण का लुक देखकर हैरान हुए लोग
लेडी लव ने की फिल्म की तारीफ
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने न सिर्फ फिल्म देखी, बल्कि बाकायदा इसका रिव्यू भी किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'कुत्ते' का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'क्या धमाकेदार फिल्म है! जबरदस्त परफॉर्मेंस।' मलाइका ने अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के लिए फैंस से अपील की है कि वे नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर इस फिल्म का आनंद लें। उन्होंने अपने पोस्ट में 'लेट्स गो टू मूवी' स्टिकर्स के साथ फैंस से 'कुत्ते' देखकर आने की गुजारिश की है। #Arjun Kapoor
यह भी पढ़ें : सपना चौधरी को देखकर उड़ जाएंगे आपके होश
मलाइका के पोस्ट से गदगद हुए अर्जुन कपूर
अपनी लेडी लव से फिल्म की तारीफ सुनकर अर्जुन कपूर की खुशी सांतवें आसमान पर है। अर्जुन कपूर ने मलाइका के पोस्ट पर रिस्पांस करते हुए लिखा 'मेरी सबसे बड़ी चीयर लीडर।'
यह भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट ब्लैक ड्रेस में उर्फी जावेद ने ठंड के मौसम में लगाई आग
यह भी पढ़ें : रील लाइफ में नहीं बल्कि रीयल लाइफ में बिकिनी में नजर आईं भूमि पेडनेकर
फिल्म 'कुत्ते' (Film Kuttey) के जरिए निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। बहरहाल, साल की पहली फिल्म (Film Kuttey) है और जिन्हें एक्शन पसंद है उन्हें यह फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए। अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) जल्द ही फिल्म 'द लेडी किलर' और फिल्म 'मेरी पत्नी' के रीमेक में नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : बिकिनी पहन बेड पर बोल्ड होती दिखीं शमा सिकंदर
Updated on:
13 Jan 2023 07:19 pm
Published on:
13 Jan 2023 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमूवी रिव्यू
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
