scriptरिजर्व बैंक को उड़ा देंगे! RBI गवर्नर को रूसी भाषा में मिला धमकी भरा ईमेल, जांच शुरू | Reserve Bank of India threatening email to blow up Mumbai RBI headquarter | Patrika News
मुंबई

रिजर्व बैंक को उड़ा देंगे! RBI गवर्नर को रूसी भाषा में मिला धमकी भरा ईमेल, जांच शुरू

Reserve Bank Bomb Threat : भारतीय रिजर्व बैंक को धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। इससे पहले भी RBI को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, हालांकि पुलिस ने जांच के बाद उन धमकियों को अफवाह बताया था।

मुंबईDec 13, 2024 / 11:07 am

Dinesh Dubey

RBI Bomb Threat
RBI Bomb Threat : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुंबई स्थित मुख्यालय को एक बार फिर बम से उड़ाने धमकी मिली है। अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा ईमेल गुरुवार (12 दिसंबर) को रूसी भाषा में आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा (RBI Governor Sanjay Malhotra) की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजा गया था। ईमेल में बैंक के मुंबई स्थित मुख्यालय को विस्फोटकों से उड़ाने की धमकी दी गई है।
इस संबंध में एमआरए मार्ग (MRA Marg) पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस की टीमें धमकी भरा ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि ईमेल भेजने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल किया गया था या नहीं, क्योंकि वीपीएन की मदद से आरोपी अपनी पहचना छुपा सकता है।

यह भी पढ़ें

PM मोदी 48 घंटे में बांग्लादेश को हरा देंगे… शिवसेना विधायक ने क्यों कही यह बात?

यह धमकी भरा ईमेल नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा के रिजर्व बैंक के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने के कुछ दिनों बाद आया है। मल्होत्रा राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) की जगह ली है। दास छह साल से शीर्ष बैंक के प्रमुख के पद पर थे।

पिछले महीने की शुरुआत में मुंबई में आरबीआई ग्राहक सेवा केंद्र को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से धमकी भरा फोन आया था। हालांकि, मुंबई पुलिस की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

Hindi News / Mumbai / रिजर्व बैंक को उड़ा देंगे! RBI गवर्नर को रूसी भाषा में मिला धमकी भरा ईमेल, जांच शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो