
भारतीय किसान यूनियन मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच भाकियू BKU ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर किसी भी कोरोना Corona virus के रोगी की मौत लापरवाही के चलते या फिर ऑक्सीजन oxygen की कमी से होती है भाकियू पदाधिकारी जिलाधिकारी कार्यालय पर मरने वाले का अंतिम संस्कार करेंगे।
देशभर में तेजी से फैल रही कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में जहां लोगों के संक्रमित होने का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं भारी संख्या में कोरोना से लोगों की मौत भी हो रही है। इतना ही नहीं आए दिन स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन की लापरवाही के तमाम तरह के आरोप भी लग रहे हैं। साथ-साथ ऑक्सीजन गैस की कमी के चलते भी लोगों की मौत होने के खबरे हैं। उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों में भी कोरोना तेजी से फैलने के संकेत मिल रहे हैं।
इसी को लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले कई माह से किसान आंदोलन चला रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता भी अब कोरोना महामारी को लेकर मैदान में कूद पड़े हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के जनपद मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान ने कोरोना महामारी को लेकर मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्हाेंने चेतावनी दी है कि यदि मुजफ्फरनगर में किसी भी कोरोना रोगी की स्वास्थ्य विभाग या जिला प्रशासन की लापरवाही से मौत होती है तो भारतीय किसान यूनियन कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार जिलाधिकारी कार्यालय पर करेगा।
भाकियू के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान ने साफ कहा कि गन्ना भुगतान के साथ-साथ अब कोरोना भी भारतीय किसान यूनियन का मुद्दा है। भाकियू पदाधिकारियों के पास लगातार शिकायतें आ रही हैं कि कहीं स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से तो कहीं ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही है। इसी को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान ने मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जनपद में किसी भी व्यक्ति की अब जिला प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते कोरोना से मौत हुई तो भारतीय किसान यूनियन उस व्यक्ति का अंतिम संस्कार जिलाधिकारी कार्यालय पर करेगी।
भारतीय किसान यूनियन की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर medical college में सरकार द्वारा बनाए गए कोविड-19 हॉस्पिटल में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की पहल पर ऑक्सीजन गैस का बड़ा कैप्सूल लगाए जाने का कार्य तेज कर दिया गया है। उधर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा है कि अब उन्हे ही मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था अपने हाथ में संभालनी पड़ेगी।
Updated on:
05 May 2021 10:27 pm
Published on:
05 May 2021 10:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
