scriptपशु पैठ के विरोध में केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे यह शख्स, बंद नहीं हुई पैठ तो दी ये कदम उठाने की चेतावनी- देखें वीडियो | man sit front of mp house and protest against animal market | Patrika News

पशु पैठ के विरोध में केंद्रीय मंत्री के घर के बाहर धरने पर बैठे यह शख्स, बंद नहीं हुई पैठ तो दी ये कदम उठाने की चेतावनी- देखें वीडियो

locationमुजफ्फरनगरPublished: Nov 17, 2019 02:40:24 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

Highlights

पिछले कई दिनों से भाजपा विधायक के घर के बाहर बैठे थे रविंद्र चौधरी
कवाल कांड में खो चुके है अपना बेटा
दोबारा से खुल पशु पैठ को बंद कराने की कर रहे है मांग

मुजफ्फरनगर।जिले में पहले से बंद पशु पैठ को जिलापंचायत द्वारा दोबारा लाइसेंस देकर खोलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस पर जिला प्रशासन द्वारा आश्वासन देने के बाद कोई ठोस कार्रवाई ना करने से नाराज कवाल कांड में मारे गए गौरव के पिता रविंद्र चौधरी शनिवार को केंद्रीय पशुपालन डेयरी और मत्स्य राज्य मंत्री संजीव बालियान के ए टू जेड कॉलोनी स्थित आवास पर धरने पर बैठ गये। रविंद्र चौधरी का कहना है कि यह पशु पैठ गोकशी की शिकायतों पर बंद की गई थी। मगर फिर से इसे जिला पंचायत द्वारा दोबारा चालू करा दिया गया।

हाईस्पीड बाइक पर बैठे बदमाशों ने महिला के गले से ऐसे झपटी चेन, CCTV में कैद हुई वारदात- देखें वीडियो

जनपद मुजफ़्फरनगर में बुढाना में पशु पैठ लगने का मामला ठड़ा पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है जिसके चलते बुढाना में लगने वाली पशु पैठ के खिलाफ मलिकपुरा निवासी चौधरी रविन्द्र सिंह का पिछले कई दिनों से विधायक उमेश मलिक के आवास पर धरना प्रदर्शन जारी था। शनिवार को चौधरी रविंद्र ने भाजपा के बुढाना विधायक उमेश मलिक के आवास से उठकर भाजपा के सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के कॉलोनी स्तिथ आवास पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उनके इस प्रदर्शन को कुछ संगठनो का समर्थन मिल रहा है, तो वही कुछ संगठन इस धरने के खिलाफ है।

देवर-भाभी के अवैध संबंधों का बड़े भाई को लगा पता तो दोस्तों संग मिलकर किया ये घिनाैना काम- देखें वीडियाे

जब तक बंद नहीं होगी पशु पैठ, जारी रहेगा धरना

धरना प्रदर्शन कर रहे, चौधरी रविन्द्र सिंह ने बताया कि जब तक बुढ़ाना में लगने वाली पशु पैठ को पूर्ण रूप से बंद नहीं किया जाएगा। तब तक यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, क्योंकि इस पशु पैठ से गोकशी को बढ़ावा मिलेगा और फिर कोई न कोई व्यक्ति मॉब लीचिंग का शिकार होगा। जिससे अपने इस जिला मुजफ़्फरनगर का माहौल दोबारा से खराब होने की संभावना है। जिला पंचायत के द्वारा पशु पैठ का लाइसेंस जारी कर दिया गया है जो बहुत ही गलत है

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो