
कलयुगी पत्नी ने सिर्फ इसलिए कर दी पति की हत्या, पुलिस को गुमराह करने के लिए किया एेसा काम
मुजफ्फरनगर।यूपी के पश्चिम स्थित मुज़फ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव में महीनों पहले हुई एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए कलयुगी पत्नी समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं पुलिस ने जब इस महिला की साजिश सुनी तो जानकर दंग रह गर्इ।इसकी वजह महिला द्वारा पति की हत्या आैर खुद के गैंगरेप के लिए गांव के ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना था।महिला ने अपनी सोची समझी इस षड़यंत्र का खुलासा पुलिस की कड़ी पूछताछ में किया।पुलिस ने आरोपी कलयुगी पत्नी समेत उसके एक प्रेमी व एक साथी को भी गिरफ्तार किया है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-कलयुगी पत्नी ने कराई पति की हत्या पत्नी सहित ३ हत्यारोपी गिरफ्तार
पति की हत्या कर पुलिस को एेसे किया था गुमराह
दरअसल मामला बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अटाली गांव का है।जहां 25 जून को एक व्यक्ति मुकेश की गला दबाकर हत्या कर दी गर्इ थी।जिसपर मृतक की पत्नी पूनम ने 7 जुलाई को गांव के ही तीन युवकों श्रवण ,अनित व अफसर व एक अज्ञात पर गैंगरेप व अपने पति की हत्या का आरोप लगाते हुए बुढ़ाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने गहनता से जांच करने के बाद इस हत्या का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने मुकदमे की वादी कलयुगी पत्नी पूनम व उसके प्रेमी श्रवण व साथी अनित को गिरफ्तार कर लिया है।
इसलिए साथियों संग मिलकर कर दी पति की हत्या
कलयुगी पत्नी पूनम का गांव के ही एक युवक श्रवण के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस पर पूनम ने श्रवण के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच दी और अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। फिर मामला बढ़ा तो 6 जुलाई को गांव के चार लोगों के खिलाफ थाने में गैगरेप व अपने पति की हत्या कि तहरीर दे दी। इस पर पुलिस ने गहनता से जांच कर पूरे मामले का खुलासा करते हुए कलयुगी पत्नी पूनम, प्रेमी श्रवण व साथी अनित को गिरफ्तर कर जेल भेज दिया है ।
Published on:
27 Jul 2018 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
