अमरनाथ यात्रियों को तीन लेयर में मिलेगी सिक्योरिटी, ड्रोन व CCTV कैमरों के जरिए भी रखी जाएगी नजर
#KupwaraEncounter | All three terrorists were neutralized, affiliated with proscribed terror outfit LeT. Identification being ascertained. Incriminating materials including arms & ammunition recovered: IGP Kashmir
— ANI (@ANI) May 26, 2022
(File pic) pic.twitter.com/TcoqzExQ8Y
टीवी कलाकार की हत्या
बुधवार शाम बडगाम जिले के हिशरू इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों ने एक महिला टीवी कलाकार की गोली मारकर हत्या कर दी। आतंकियों के इस हमले में टीवी कलाकार का 10 वर्षीय भतीजा घायल हो गया है। महिला की पहचान अमरीन भट और उसके भतीजे फरहान जुबैर के रूप में हुई है। यह हमला आतंकियों ने महिला टीवी कलाकार के घर में किया।
टेरर फंडिंग केस में यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा
जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को टेरर फंडिंग मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट कल उम्र कैद की सजा के साथ 10 लाख का जुर्माना भी लगाया है। इसके बाद Delhi-NCR में आतंकी हमले के लिए अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया विभाग के द्वारा जारी इस अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।