30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget 2025: भारत में NRI अपनी नकदी जमा कराएंगे तो यह फायदा होगा, जानिए

Budget 2025: भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2025 में एनआरआई को इंडियाईटी ऑनलाइन में अपनी नकदी जमा करने के लिए कई कारण बताए हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MI Zahir

Feb 01, 2025

Budget 2025 NRI

Budget 2025 NRI

Budget 2025: भारत का आम बजट 2025 प्रवासी भारतीयों ( NRI News) के लिए फायदेमंद है है। एनआरआई के नजरिये देखें तो इस बजट में एलआरएस प्रेषण पर टीसीएस सीमा को ₹7 लाख से बढ़ा कर ₹10 लाख रुपए करने और ऋण से शिक्षा-संबंधित राशि भेजने पर टीसीएस ( TCS) हटाने का प्रस्ताव किया गया है। इसमें टीसीएस में देर पर अब टीडीएस जितनी ही छूट मिलेगी। वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में गैर-निवासियों के लिए एक अनुमानित कराधान व्यवस्था और सुरक्षित बंदरगाह प्रावधान पेश किए गए हैं। एलआरएस सालाना 250,000 डॉलर तक राशि भेजने की अनुमति देता है। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में आरबीआई की उदारीकृत प्रेषण योजना (LRS) के तहत प्रेषण पर स्रोत पर कर (TDS) एकत्र करने की सीमा 7 लाख रुपये से बढ़ा कर 10 लाख रुपये करने का प्रस्ताव किया है।

3.7 अरब डॉलर का निवेश हुआ था

ध्यान रहे कि पिछले साल अप्रैल-अगस्त में एनआरआई जमा योजनाओं में 7.8 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 3.7 अरब डॉलर का निवेश हुआ था। एनआरआई जमा के 7.8 अरब डॉलर के प्रवाह में से, 3.5 अरब डॉलर एफसीएनआर (बी) - विदेशी मुद्रा गैर-निवासी (बैंक) जमा में प्रवाहित हुए, जो अनिवार्य रूप से डॉलर जमा थे, जहां विदेशी मुद्रा जोखिम जमा स्वीकार करने वाले बैंक वहन करते थे।

आईटीआर दाखिल करने के बाद रिफंड के रूप में उपलब्ध होगा

टीसीएस एक स्टैंडअलोन टैक्स नहीं है, बल्कि एक टैक्स क्रेडिट है, जो फॉर्म 26एएस में दर्शाया गया है। इसका आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करते समय देय कर के विरुद्ध दावा किया जा सकता है या अग्रिम करों के विरुद्ध भरपाई की जा सकती है। यदि आप करों या अन्य रूपों के विरुद्ध इसकी भरपाई नहीं कर सकते हैं, तो यह आईटीआर दाखिल करने के बाद रिफंड के रूप में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, सीतारमण ने उन गैर-निवासियों के लिए एक अनुमानित कराधान व्यवस्था प्रदान करने का भी प्रस्ताव रखा, जो किसी निवासी को सेवाएं प्रदान करते हैं।

$2,50,000 का एलआरएस क्या है?

आरबीआई के मुताबिक, उदारीकृत प्रेषण योजना के तहत, नाबालिगों सहित सभी निवासी व्यक्तियों को किसी भी अनुमेय चालू या पूंजी खाता लेनदेन या दोनों के संयोजन के लिए प्रति वित्तीय वर्ष (अप्रैल-मार्च) 2,50,000 अमेरिकी डॉलर तक स्वतंत्र रूप से भेजने की अनुमति है।

ये भी पढ़ें:एक समय नेहरू फ़िलिस्तीन के समर्थन में ​थे, आज अधिकतर लोग इसके समर्थक, जेएलएफ में बोले-राजदूत सरना

Explainer: चीन गुपचुप बना रहा नए परमाणु हथियार? आखिर क्या है उसका इरादा ?

#BGT2025में अब तक