27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News in Hindi Today: दिल्ली में सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की मौत

14 सितंबर 2025 की Breaking News LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, राजनीति, खेल, मौसम, Bollywod और ताज़ा अपडेट यहां पढ़ें।

7 min read
Google source verification
Breaking News Template

breaking news: आज की ताजा खबरें

10ः34 PM: दिल्ली के धौला कुआं में रविवार को भीषण सड़क हादसे में केंद्रीय वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ बंगला साहिब गुरुद्वारा से दर्शन करके घर लौट रहे थे। रास्ते में धौला कुआं के पिलर नंबर 57 से राजा गार्डन की ओर जाते समय एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी।

हादसे के पास ही कई अस्पताल मौजूद थे, लेकिन नवजोत सिंह और उनकी पत्नी को करीब 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल ले जाया गया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने नवजोत सिंह को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और आईसीयू में इलाज जारी है।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि नवजोत सिंह की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।उनके बेटे नवनूर सिंह ने बताया, "मां और पिताजी सुबह बाइक से बंगला साहिब के लिए निकले थे। घर लौटते समय एक बीएमडब्ल्यू कार से उनका एक्सीडेंट हो गया, जिसमें पिताजी की मौत हो गई। मां की हालत गंभीर है।"

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में शामिल कार को जब्त कर लिया है, लेकिन हादसे के बाद कार का चालक मौके से फरार हो गया।

कोलकाताः पीएम मोदी राजभवन पहुंचे, राज्यपाल ने किया स्वागत

10ः 10PM, कोलकाताः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन पहुंचे और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उनका स्वागत किया।

एशिया कप 2025ः सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा ने हाथ नहीं मिलाया

10ः01 PM, दुबईः एशिया कप में ग्रुप-ए मैच में टॉस के दौरान भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी समकक्ष सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया, जिसने क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित किया।

एशिया कप 2025ः पाकिस्तान ने भारत को दिया 128 रन का लक्ष्य

9ः42 PM, दुबईः एशिया कप के ग्रुप-ए में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल पर गिरते विकेट ने रही सही कसर पूरी कर दी। इस तरह पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 127 रन बना सकी और भारत को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य दिया। पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 40 रन और उसके बाद शाहीन शाह अफरीदी नाबाद 33 रन बनाए।

भारत की तरफ से स्पिनर कुलदीप यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 जबकि हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 सफलताएं अर्जित की।

सबिता भंडारी बनीं नेपाल की पहली महिला अटॉर्नी जनरल

09ः27 PM: नेपाल के राष्ट्रीय कार्यालय की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने वरिष्ठ अधिवक्ता सबिता भंडारी को रविवार को नेपाल सरकार का अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया। इस पद पर आसीन होने वाली वह पहली महिला हैं।

एशिया कपः भारत के खिलाफ पाकिस्तान का 64 रन पर छठा विकेट गिरा

09ः15 PM: एशिया कप 2025 में भारतीय गेंदबाजों की दमदार गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं। इसक अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 12.5 ओवर में 64 के टीम स्कोर पर पाकिस्तान के छह खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला पाकिस्तान के लिए अच्छा नहीं रहा।

कोलकाता पहुंचे पीएम मोदी, गर्मजोशी से किया गया स्वागत

08ः56 PM: प्रधानमंत्री मोदी कल कोलकाता में 16वें कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस-2025 का उद्घाटन करेंगे।

महिला क्रिकेटः ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को 8 विकेट से हराया

08ः42 PM, चंडीगढ़ः ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की महिला वनडे सीरीज में भारतीय टीम को 35 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हराया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 281 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने 44.1 ओवर में 2 विकेट पर 282 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने महिला वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमें 17 सितंबर को आमने-सामने होंगी।

एशिया कप हॉकीः चीन ने फाइनल में भारतीय महिला टीम को 4-1 से हराया

08ः15 PM: महिला एशिया कप 2025 के फाइनल में चीन से 4-1 से हारकर भारतीय टीम में उप-विजेता रही। चीन ने इस खिताबी जीत के साथ महिला हॉकी वर्ल्ड कप में भी जगह बना ली। फाइनल में भारत की ओर से एक मात्र गोल नवनीत कौर ने पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए दागा।

'वोट चोरी' पर तमिलनाडु यूथ कांग्रेस का विरोध मार्च

07ः55 चेन्नई में तमिलनाडु युवा कांग्रेस ने 'वोट चोरी' के मुद्दे पर विरोध मार्च निकाला।

पाकिस्तान ने टॉस जीता, भारत के खिलाफ पहले बैटिंग का फैसला

07ः30 PM: एशिया कप- भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अब से कुछ देर में मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग-11 में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। भारत और पाकिस्तान की टीमों ने अपने-अपने पहले मैच में जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है, जबकि भारतीय टीम का नेतृत्व सूर्य कुमार यादव कर रहे हैं।

हमारे लोगों का खून बहाया, हम पाक से क्रिकेट क्यों खेलेंः नाना पाटेकर

07ः 05 PM- भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने पुणे में कहा, '' वास्तव में मुझे ऐसे मामलों पर नहीं बोलना चाहिए, फिर भी मेरी निजी राय है कि भारत को नहीं खेला चाहिए। मुझे लगता है कि जब उन्होंने हमारे लोगों का खून बहाया है, तो हम उनके साथ क्यों खेलें?…"

पश्चिम बंगालः NSA अजीत डोवाल कोलकाता पहुंचे

07:00 PM: NSA अजीत डोवाल कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे, जिसका उद्घाटन कल पीएम मोदी करेंगे।

आप अपने J&K विधायक मेहराज मलिक की हिरासत को देगी चुनौती

06ः51 PM: आप ने पीएसए के तहत अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष और मौजूदा विधायक मेहराज मलिक की हिरासत को चुनौती देने के लिए रविवार को 10 सदस्यीय कानूनी टीम की घोषणा की।

एशिया कप 2025ः भारत-पाकिस्तान मैच आज, स्टेडियम पहुंची भारतीय टीम

06ः41 PM, दुबईः एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भारतीय समयानुसार आज रात 8 खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल पहुंच गई है।

पश्चिम बंगालः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे

06ः33 PM: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे, जिसका उद्घाटन कल पीएम मोदी करेंगे।

देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के कुछ हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया

06ः15 PM देश के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार को 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई।

संबंधित खबरें

PM मोदी सोमवार को बिहार के पूर्णिया जाएंगे

06ः02 PM: बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले पीएम मोदी सोमवार को पूर्णिया जाएंगे, जहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे और 36,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

नेपालः हिंसा में शामिल लोग न्याय के कटघरे में लाए जाएंगे: कार्की

05ः50 PM, नेपाल की पीएम सुशीला कार्की ने रविवार को कहा है कि पिछले दिनों सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान पूरे देश में हिंसा और तोड़फोड़ में शामिल लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

राजस्थान के जयपुर में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत

05ः 42 PM, जयपुर के रिंग रोड पर हादसे में दो परिवारों के सात लोगों की हुई मौत। दो बच्चों समेत 7 लोगों की गई जान। हरिद्वार से लौट रहा था परिवार।

असम में महसूस किए गए भूकंप के झटके

05ः27 PM: असम के कई हिस्सों में 5.8 तीव्रता का आया भूकंप। भूकंप का केंद्र उदलगुड़ी जिले में था। भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं।

जम्मू-कश्मीरः आतंक के खिलाफ पुंछ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई

05:10 PM: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ में आतंकियों का सहयोग करने के आरोप में 3 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और युद्ध सामग्री बरामद की है।

नेपाल Gen Z विरोध-प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 72

05ः05 PM: नेपाल Gen Z विरोध-प्रदर्शन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 72 हुई। इनमें 59 प्रदर्शन, तीन पुलिस अधिकारी और 10 कैदी हैं जोकि जेल से भागने की फिराक में थे।

बैडमिंटनः भारतीय शटलर लक्ष्य सेन हांगकांग ओपन के फाइनल में हारे

05ः00 PM: भारतीय शटलर लक्ष्य सेन हांगकांग ओपन 2025 के पुरुष सिंगल्स के फाइनल में चीन के ली-शी-फेंग से 21-15, 21-12 से हारे गए।

अमन सहरावत रेसलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप से अयोग्य घोषित: WFI

04:48 PM: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि भारतीय पहलवान अमन सहरावत को 1.7 किलोग्राम अधिक वजन के कारण कुश्ती विश्व चैंपियनशिप (Wrestling World Championships) से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। हम अमन सहरावत और सहयोगी स्टाफ को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी करेंगे।

ED ने अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में मिमी चक्रवर्ती और उर्वशी रौतेला तलब

04ः38 PM: प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xbet मामले में अभिनेत्री और पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को तलब किया है। उन्हें दिल्ली मुख्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।

अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर रही असम सरकार: PM मोदी

04ः11 PM: पीएम मोदी ने असम के नुमालीगढ़ में 12,230 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने असम के नुमालीगढ़ में कहा कि असम सरकार अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर रही और वंचित लोगों को भूमि अधिकार प्रदान कर रही। कांग्रेस ने वोट के लिए घुसपैठियों का समर्थन किया, जिसके चलते असम आज जनसांख्यिकीय चुनौती का सामना कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा भाजपा सरकार उन आदिवासियों के कल्याण के लिए कदम उठा रही, जिन्हें कांग्रेस शासन के दौरान नजरअंदाज किया गया था। असम में उग्रवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार, भाजपा ने विकास किया और राज्य की विरासत को पहचान दिलाई। ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लिए ऊर्जा, सेमीकंडक्टर आवश्यक। असम इन क्षेत्रों में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।

बैडमिंटनः हांगकांग ओपन के फाइनल में हारे सात्विक-चिराग

04ः04 PM- सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को रविवार को हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें फाइनल में चीन के लियांग वेई केंग और वैंग चैंग के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी।

आज देश के कई हिस्सों में मौसम विभाग की ओर से बारिश का अलर्ट

03ः 53 PM: असम और मेघालय, बिहार, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा तथा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी क्षेत्र, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तराखंड और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने किया हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़

03ः47 PM, दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया। इसमें 1 सप्लायर और 3 रिसीवर गिरफ्तार किए गए हैं।

एशिया कप 2025ः भारत और पाकिस्तान के बीच मैच आज

03ः37 PM, दुबईः एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार रात 8 बजे दुबई में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें 15 महीने बाद आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में भारतीय टीम शीर्ष पर है। उसने पहले मैच में यूएई के खिलाफ 58 रन का लक्ष्य 4.3 ओवर में हासिल कर लिया था।