scriptHoliday: इन राज्यों में आज से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें वजह | november 2024 bank holidays list Chhath Puja banks will remain closed for four days in Delhi Bihar Jharkhand UP West Bengal rbi | Patrika News
राष्ट्रीय

Holiday: इन राज्यों में आज से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें वजह

Bank Holidays November 2024: दिल्ली, बिहार, झारखंड, UP, पश्चचिम बंगाल सहित कई राज्यों में आज से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे।

नई दिल्लीNov 07, 2024 / 01:51 pm

Akash Sharma

Bank Holidays

Bank Holidays

Bank Holidays: नवंबर महीने की शुरूआत से ही छुट्टियों की लाइन लगी है। अब छठ पूजा (Chhath Puja) के चलते दिल्ली, बिहार, झारखंड, UP, पश्चचिम बंगाल सहित कई राज्यों में चार दिनों तक बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अधिकारिक हॉलीडे लिस्ट के अनुसार इन राज्यों में 7 और 8 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे। छठ पूजा के चलते आज और कल बैंक बंद रहेंगे और फिर 9 को दूसरे शनिवार (Second Saturday) और 10 को रविवार की वजह से बैंकों का कामकाज ठप रहेगा।
Bank Closed For Four days
Bank Closed For Four days

इन राज्यों में 4 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे बैंक

7 नवंबर (गुरुवार) : छठ पूजा में शाम के अर्घ्य के चलते बिहार, दिल्ली, झारखंड और बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।
8 नवंबर (शुक्रवार) : बिहार, झारखंड और मेघालय में प्रात: कालीन अर्घ्य और वांगला महोत्सव के चलते बैंक बंद रहेंगे।

9 नवंबर (शनिवार): पूरे देश में दूसरे शनिवार के चलते सभी बैंक बंद रहेंगे।
10 नवंबर (रविवार): संडे की छुट्टी के चलते पूरे भारत में बैंकों का कामकाज ठप रहेगा।

ये भी पढ़ें: पराली जलाने पर अब डबल पेनाल्टी, SC की सख्ती के बाद भारत सरकार ने बढ़ाया जुर्माना

Hindi News / National News / Holiday: इन राज्यों में आज से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो