REGULATION OF TRAINS DUE TO PUBLIC AGITATION AT BARHIYA OVER EAST CENTRAL RAILWAY pic.twitter.com/uAEbSmsxj5
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 23, 2022
'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' की रैली में बच्चे ने लगाया हिंदुओं व ईसाईयों के खिलाफ नारा, FIR दर्ज करने की मांग
आंदोलन करने वाले लोग बड़हिया स्टेशन पर हटिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस,भागलपुर लोकमान्य तिलक, गोवाहाटी लोकमान्य तिलक, भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस समेत कुल नौ ट्रेनों के ठहराव का मांग कर रहे हैं। आंदोलन को लेकर डीएम संजय कुमार सिंह, एडीआरएम बी बी गुप्ता, एसपी पंकज कुमार, एसडीएम संजय कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद, किऊल रेल डीएसपी इमरान परवेज, बड़हिया थाना पुलिस एवं रेल पुलिस काफी संख्या मे बड़हिया स्टेशन पर मौजूद है और लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं।
जिलाधिकारी और रेलवे पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज की ओर से आंदोलनकारियों को आंदोलन वापस लेने के लिए मनाने के प्रयासों का कोई नतीजा नहीं निकला और शाम होने तक आंदोलनकारियों ने पटरियों पर अपना भोजन तैयार करना शुरू कर दिया। रेलवे स्टेशन पर इस तरह के आंदोलन के चलते कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ट्रेनों की जानकारी पूर्वी रेलवे ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी। लोगों को असुविधा से बचाने के लिए दो हेल्प लाइन नंबर रेलवे की ओर से जारी किये गये हैं।CANCELLATION OF TRAINS DUE TO PUBLIC AGITATION OVER EAST CENTRAL RAILWAY pic.twitter.com/hlHD4mmwqY
— Eastern Railway (@EasternRailway) May 23, 2022