scriptTDP-BJP alliance Chances Amit Shah and Chandrababu Naidu meeting fueled speculation of a partnership | TDP-BJP में गठबंधन के आसार! अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात ने दी अटकलों को हवा | Patrika News

TDP-BJP में गठबंधन के आसार! अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात ने दी अटकलों को हवा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 04, 2023 02:50:02 pm

देश के राजनीतिक गलियारों में अचानक गर्म हवाएं चलने लगी। TDP सुप्रीमो व आंध्र के पूर्व सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू की शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात ने TDP-BJP गठबंधन की चर्चाओं को हवा दे दी है। हर जगह एक सवाल उठ रहा है कि, क्या आठ साल बाद एन. चंद्रबाबू नायडू की भाजपा में वापसी हो रही है?

bjp_tdp.jpg
अमित शाह और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात ने दी अटकलों को हवा
चुनाव की सरर्गियां तेज हो गईं हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में है। इस वर्ष के अंत में तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस कर्नाटक जीत के बाद बेहद उत्साहित है। बिहार सीएम नीतीश कुमार विपक्षी मोर्चा तैयार कर रहे हैं। 12 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होगी। भाजपा के 'चाणक्य' अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी नए फार्मूला की तलाश में हैं। मिशन दक्षिण को कामयाब बनाने के लिए भाजपा अपने पुराने साथियों के साथ एक बार फिर जोड़ने की चाह में हैं। शनिवार को TDP सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह और जेपी नड्डा से करीब 50 मिनट मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में TDP-BJP गठबंधन के रेशों को बुना जा रहा था। पर अभी दोनों पार्टियों में से किसी ने खुलकर कुछ नहीं कहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.