नई दिल्लीPublished: Aug 08, 2023 11:31:24 am
Shaitan Prajapat
Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बारिश जमकर कहर बरपा रही है।। भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं भारी बारिश से देहरादून शहर के पास स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों से पानी बहने लगा। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में बीते कई दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश की राजधानी देहरादून समेत प्रदेश में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। देहरादून और मसूरी में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलों बढ़ा दी है। वहीं भारी बारिश से देहरादून शहर के पास स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर की सीढ़ियों से पानी बहने लगा। जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा देहरादून नगर निगम क्षेत्र और रायपुर क्षेत्र में स्कूलों की छुट्टी है। मौसम विभाग ने देहरादून में आज भी तेज़ बारिश का रेड अलर्ट है।