6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shraddha murder case: हत्यारे आफताब के व्हाट्सएप चैट से खुले कई राज, साकेत कोर्ट का आदेश- 5 दिन के अंदर कराए नार्को टेस्ट

Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का 5 दिन के अंदर नार्को टेस्ट होगा। दिल्ली की साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को दिन के अंदर आरोपी आफताब का नार्कों टेस्ट करने का आदेश दिया है।

2 min read
Google source verification
shraddha-murder-case-accused-aftab-will-have-narco-test-within-5-days-saket-court-orders.jpg

Shraddha murder case: Accused Aftab will have narco test within 5 days, Saket court orders

Shraddha murder case: श्रद्धा मर्डर केस में हर दिन नए नए राज खुल रहे हैं। आज श्रद्धा मर्डर केस में श्रद्धा की नई तस्वीर आई सामने आई है, जिसमें चेहरे पर कई जख्म के निशान दिखाई दे रहे हैं, जो आफताब के जुल्मों को बया कर रहे हैं। वहीं पुलिस को श्रद्धा व्हाट्सएप चैट भी बरामद हुए हैं, जो उसके साथ हुई मारपीट की कहानी बयां कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप चैट से पता चल रहा है कि आरोपी आफताब ने बुरी तरह से पीटा था, यह चैट 24 नवंबर 2020 की है।

इसी बीच आज दिल्ली की साकेत कोर्ट ने रोहिणी फॉरेंसिक साइंस लैब को 5 दिन के अंदर आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस के साथ ही श्रद्धा के परिजनों का भी मानना है कि नार्कों टेस्ट में आफताब अपने जुर्म से जुड़े कई राज खोल सकता है। अब देखने वाली बात होगी कि नार्कों टेस्ट के जरिए पुलिस को सफलता मिल पाती है या फिर हत्या शातिर आरोपी इसमें भी चकमा दे देगा।

श्रद्धा का इलाज करने वाले डॉक्टर एसपी शिंदे ने दी बड़ी जानकारी
श्रद्धा का इलाज करने वाले मुंबई के नालासोपाड़ा में स्थित ओजोन मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एसपी शिंदे ने बताया है कि साल 2020 में श्रद्धा इलाज कराने के लिए उनके यहां आई थी। उसके शरीर में ज्यादा गंभीर चोट तो नहीं पाई गई, लेकिन चेहरे आर शरीर में जख्म के कई निशान थे। जब श्रद्धा इलाज कराने के लिए आई थी तो उसने कंधे और पीठ में तेज दर्द की शिकायत की थी, जिसके कारण उसको भर्ती भी किया गया था। इस दौरान आफताब भी मौजूद था।

व्हाट्सएप चैट की फोटोज में भी दिखे हैं चोट के निशान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप चैट के साथ पुलिस को फोटो भी मिली है, जिसमें चेहरे में कई चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। वहीं श्रद्धा ने लिखा है कि "वह बिस्तर से भी नहीं उठ पा रही है, बीपी लो है और शरीर में भी दर्द है।

यह भी पढ़ें: श्रद्धा की नई तस्वीर आई सामने, चेहरे पर जख्म के निशान, इलाज करने वाले डॉक्टर ने आफताब के जुल्मों पर किया बड़ा खुलासा

आफताब लगातार श्रद्धा से करता था मारपीट
श्रद्धा के दोस्त राहुल राय ने हत्या के आरोपी आफताब के बारे में बताया है कि वह लगातार घरेलू हिंसा का शिकार होती थी। आफताब ने उसके साथ कई बार मारपीट की है, जिसके कारण उसको गंभीर चोटें भी आई थीं।

यह भी पढ़ें: आखिर श्रद्धा के हत्यारे को उत्तराखंड व हिमाचल क्यों ले जाएगी पुलिस? नार्को टेस्ट के जरिए खुल पाएंगे राज?