
प्रदेश के 34 लाख लोगों का राशनकार्ड आज होगा ब्लॉक (Photo Patrika)
Ration Card: गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों लोगों से नए राशन कार्ड देने के नाम पर रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से की है।
बता दें कि कांग्रेस सरकार के बाद राज्य में भाजपा सरकार में आते ही नवीन राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसके बाद पंचायत में कार्डधारकों से नवीन राशन कार्ड देने के एवज में रुपए लिए जा रहे हैं।
यह मामला राजनांदगाव ब्लॉक के ग्राम पंचायत कलेवा का है जहां सरपंच के द्वारा नवीन राशन कार्ड हितग्राहियों बांटने के एवज में पैसे लेने की शिकायत जिला कलेक्टर, एसडीएम एवं खाद्य विभाग में शिकायत कर कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है। बताया कि लगातार मनमानी की जा रही है।
गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों की खैर नहीं, प्रभारी मंत्री के निर्देश पर कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में राशन माफियाओ के खिलाफ प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। स्थानीय लोगों से शिकायत मिल रही थी कि चिंतलनार इलाके के ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा दी जाने वाली फ्री राशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर
पार्षद बोलीं- निगम में रिश्वत लेकर बन रहा राशन कार्ड
नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक में पहली बार स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, खाद्य, विद्युत, एनएच, पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों के समक्ष सत्ता व विपक्ष के पार्षदों नेे समस्याओं व गड़बडिय़ों का आरोप (Nigam general meeting) लगाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Published on:
28 Sept 2024 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allnewsupdate
ट्रेंडिंग
