scriptNoida में सील हो गए ये 12 हॉटस्पॉट, दवा, दूध, सब्जी और राशन की दुकानें भी नहीं खुलेंगी | 12 hotspots of noida seals from wednesday midnight to 13 april | Patrika News

Noida में सील हो गए ये 12 हॉटस्पॉट, दवा, दूध, सब्जी और राशन की दुकानें भी नहीं खुलेंगी

locationनोएडाPublished: Apr 09, 2020 10:42:14 am

Submitted by:

sharad asthana

Highlights

बुधवार को रात 12 बजे सील हो गए कई सेक्टर
13 अप्रैल को समीक्षा के बाद लिया जाएगा निर्णय
जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी

vlcsnap-2020-04-09-10h25m35s523.png
नोएडा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद गौतम बुद्ध नगर प्रशासन ने जिले के कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाकों को बुधवार रात 12 बजे से पूरी तरह सील कर दिया है। गौतम बुद्ध नगर में 12 थाना क्षेत्रों में कुल 12 हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। जिले के सभी 12 हॉटस्पॉट को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया गया है। 13 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा। डीएम ने बताया कि इस दौरान इन जगहों पर कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी। इनमें दवा, दूध और सब्जी की दुकानें भी शामिल होंगी। यहां जरूरी सामान की होम डिलीवरी होगी। यहां सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को ही आने-जाने की इजाजत होगी।
यह भी पढ़ें

Ghaziabad: जीटीबी अस्पताल की नर्स को हुआ कोरोना, दो बच्चों व पति को किया गया क्वॉरेंटाइन

जिले में 22 एपिक सेंटर हैं

नोएडा के सेक्टर—8 में जिला प्रशासन के कर्मचारी और फायर बिग्रेड के जवान इस इलाके में सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं। इस इलाके से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 200 से ज्यादा लोगों को एंबुलेंस में भरकर नोएडा के सेक्टर—39 में बने आइसोलेशन सेंटर में क्वारंटाइन किया है। इसके बाद ही शासन ने प्रदेश के 15 जिलों में हॉटस्पॉट को चिन्हित कर उनको सील करने का निर्णय लिया। डीएम सुहास एल वाई ने बताया कि शासन के आदेश के बाद गौतम बुद्ध नगर जिले में जिन स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है, उनमें 12 कलस्टर हैं। वहां एक से ज्यादा कोरोना के केस पाये गए हैं। जबकि 22 एपिक सेंटर और 34 लोकेशन हैं। एपिक सेंटर वह जगह हैं, जहां कोरोना के केस पाए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: कोरोना से जंग के लिए रिटायर्ड फौजी ने दान की जीवन भर की जमा पूंजी, देश के लोगों से की ये अपील

घरों का किया जा रहा है सर्वे

डीएम ने बताया कि जिन इलाकों को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है, वहां से तीन किलोमीटर की परिधि में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। 300 टीमों में शामिल 900 अधिकारी और कर्मचारी इस काम में लगे हैं। प्रत्येक क्लस्टर का दायरा तीन किलोमीटर का होगा।

ये हैं हॉटस्पॉट
1— सेक्टर-135 व 137 को एक क्लस्टर के रूप में रखा जाएगा।
2— दूसरा क्लस्टर दादरी क्षेत्र के अच्छेजा और बिश्नौली है।
3— तीसरा ग्रेटर नोएडा का सेक्टर ओमीक्रॉन, घोड़ी बछेड़ा गांव है।
4— चौथा ग्रेटर नोएडा का सेक्टर अल्फा वन और जीटा सेक्टर है।
5— पांचवां क्लस्टर पतवाड़ी गांव और ग्रेटर नोएडा का सेक्टर-2 है।
6— छठा क्लस्टर ग्रेटर नोएडा वेस्ट का गौड़ सिटी है।
7— सातवां हॉटस्पॉट नोएडा के सेक्टर-37 और 27 को मिलाकर बनाया गया है।
8— आठवां सेक्टर-50, 44 और सेक्टर-100 है।
9— नौवां क्लस्टर नोएडा के सेक्टर-5 और आसपास के सेक्टरों का है।
10— 10वां हॉटस्पॉट नोएडा का सेक्टर-62 और आसपास के सेक्टर हैं।
11— 11वां हॉटस्पॉट नोएडा के सेक्टर-74 और 78 को मिलाकर बनाया गया है।
12— 12वां हॉटस्पॉट नोएडा के सेक्टर-150 और आसपास के सेक्टर शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो