7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Mesh Rashifal 29 August 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

Aaj ka Rashifal 29 August 2018, Mesh rashi aaj ka rashifal, Arise, मेष राशि, Taurus, व्रषभ राशि, Gemini, मिथुन राशि, Cancer, कर्क राशि, Leo, सिंह राशि, Virgo, कन्या राशि, Libra, तुला राशि, Scorpio, वृश्चिक राशि, Sagittarius, धनु राशि, Capricornus, मकर राशि, Aquarius,कुंभ राशि, Pisces, मीन राशि

2 min read
Google source verification
mesh rashifal

आज का मेष राशिफल, 29 अगस्त 2018: जानें आज का दिन मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा

नोएडा।मेष राशि वालों का कैसा रहेगा आज का दिन, दफ्तर या ऑफिस में कैसा बितेगा आज का पूरा दिन, आज क्या अच्छा होगा मेष राशि वालों के साथ, किन मामलों में आपको रहना है संभल कर, लव लाइफ, करियर, बिजनेस, नौकरी के लिए कैसा है 29 अगस्त 2018 का दिन। क्या करें आज और क्या न करें। कैसा रहेगा आज स्वास्थ्य, क्या कहते हैं आपके सितारे। मेष भ राशि के लिए आज का उपाय, शुभ रंग आदि सवालों का उत्तर जानिए आज के 29 अगस्त 2018 के मेष राशि फल के स्पेशल अंक में।

29 अगस्त 2018 आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगा-

आज मेष राशि वालों के लिए सामान्य से अच्छा दिन है। आप जो भी कार्य करने की सोच रहे हैं उसे नि:शंकोच कर लें। आज आपको घर परिवार के साथ ही दोस्तों से भी सहयोग मिलेगा। अगर कोई समस्या है तो आराम से सोचे जरूर हल निकल जाएगा। मेष रशि के जातक आज घूमने भी बाहर जा सकत हैं। अगर व्यापार में नए कार्य को आरंभ करने की सोच रहे या और निवेश की योजना है तो कर सकते हैं, लेकिन खर्चें का ध्यान रखें। आज मेष राशि के लोगों के कार्यों से दूसरे भी काफी प्रभावित होंगे। लव लाइफ में अगर कोई भी अड़चन है तो दूर हो जाएगी। पार्टन के साथ वक्त गुजारें।

29 अगस्त 2018 मेष राशि के लिए आज का कल्याणकारी उपाय-

आज मेष राशिफल वाले लोग खर्चे को लेकर सावधानी बरतें। आज मेष राशि वालों के लिए शुभ रंग हरा है। आज घर पर या मंदिर में चादी की ग्लास से भगवान शिव को और सूर्य देवता को जल अर्पित करें। अगर मेष राशि वालों की शादी में रुकावट आ रही है तो सोमवार को शिव पार्वती को जल चढ़ाएं और संभव हो तो व्रत भी करें।

ये भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2018: अभी भी संशय में है लोग, यहां जाने, कौन किसी तारीख को मनाएगा कृष्ण जन्माष्टमी,
शुभ मुहूर्त के साथ ही पारण का भी सही समय