
noida call center
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
नोएडा ( noida news ) सेक्टर-दो स्थित एक कॉल सेंटर ( Call center ) में सुबह भीषण आग लग गई। आग से परिसर में खड़ी कुछ गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
गनीमत रही कि, इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है। आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि आग की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है। आग लगने से आसपास की इमारतों में दहशत फैल गई थी।
यह घटना सेक्टर 2 के A74 में हुई। यहां सर्वर रूम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण कंपनी में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सीएफओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित एक इमारत में सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
सीएफओ ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन उस परिसर में खड़ी कुछ कार तथा अन्य गाड़ियां खाक हो गईं। इमारत का एक बड़ा हिस्सा शीशे का होने के कारण आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सीएफओ ने बताया कि आग सर्वर रूम में लगी थी। इमारत में कुछ कार्यालय बन्द थे इसलिए नुकसान कम हुआ।
Updated on:
11 Jun 2021 06:15 pm
Published on:
11 Jun 2021 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
