
नोएडा। अब एक हफ्ते बाद होली का रंगों भरा त्यौहार है। इस दिन खूब गुलाल उड़ता है। सभी चेहरे रंग में रंगे हुए नजर आते हैं। उस समय तो होली की मस्ती में जकर रंगों से खेलते हैं लेकिन जब ध्यान अपनी स्किन पर जाता है तो होश उड़ जाते हैं क्योंकि केमिकल वाले रंगों से त्वचा को काफी नुकसान पहुंचता है।
होली पर आती हैं त्वचा संबंधी कई शिकायतें
सहारनपुर के जिला अस्पताल के स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर कर्मवीर सिंह ने बताया कि होली पर त्वचा संबंधी कई शिकायतें आती हैं, जो केमिकल युक्त रंगों की वजह से ज्यादा होती हैं। उनका कहना है कि होली पर जहां तक हो सके घर पर बने रंगों का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, सहारनपुर के जैन कॉलेज रोड पर शंभू अख्तार दुकान के मालिक ने पत्रिका संवाददाता को घर पर नेचुरल रंग बनाने का तरीका भी बताया। इससे आपकी त्वचा भी खराब नहीं होगी।
लाल
उनके अनुसार, लाल रंग बनाने के लिए आप चुकंदर, अनार के छिलके, टमाटर या गाजर को पीसकर रस बना सकते हैं। इसके बाद उसको पानी में घोलकर अच्छी तरह से लाल रंग बना सकते हैं। इस तरह से तैयार हो गया आपका लाल रंग, वह भी आपको नुकसान न पहुंचाने वाला।
गुलाल
अगर आप सूखे रंगों से होली चेलना चाहते हैं तो जपाकुसुम या गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर आटे के साथ मिलाकर गुलाल बना सकते हैं। इसके अलावा आप लाल चंदन के पाउडर को भी आटे के साथ मिलाकर गुलाल बना सकते हैं। यह त्वचा के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।
जानिए, कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2018 और क्यों मनाया जाता है
नारंगी
आप टेसू या पलाश के फूल को पीसकर पाउडर बना लें और उसको पानी में घोल लें। इसके बाद तैयार होगा आपका नारंगी रंग तैयार हो जाएगा। अगर आपको सूखा हुआ रंग चाहिए तो पलाश के फूल का पाउडर चंदन के पाउडर में मिलाकर नारंगी रंग का गुलाल भी बना सकते हैं।
पीला
रंगों का त्यौहार मनाने के लिए आप हल्दी को पानी में मिलाकर पीला रंग तैयार कर सकते हैं।
सूखा रंग
हल्दी या कसूरी हल्दी को उसके दोगुने मात्रा में बेसन के साथ मिलाकर पीले रंग का गुलाल भी बना सकते हैं। बेसन की जगह पर हल्दी को भी मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला सकते हैं। दोनों ही त्वचा के लिए अच्छे होते हैं। साथ ही यह आपकी त्वचा को भी निखारते हैं। इसके अलावा आप गेंदे के फूल को भी पीसकर पीला रंग बना सकते हैं।
अबीर
दुकानदार के अनुसार, इसके लिए आप धनिए या पालक के पत्ते को पीसकर पानी में मिला लें। इससे होली के लिए हरा रंग तैयार हो जाएगा। अबर आप धनिया नहीं इस्तेमाल करना चाहते हैं तो मेहंदी के पाउडर को समान मात्रा में आटे के साथ मिलाकर भी अबीर तैयार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह बालों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है।
बैंगनी
चुकंदर को महीन तरीके से काट कर रात भर पानी में भिगोकर रख दें। अगले दिन सुबह इसे उबाल लें और छानकर इसका रस निकाल लें। इसको पानी में मिलाकर लोगों को बैंगनी रंग से सराबोर कर सकते हैं।
Published on:
23 Feb 2018 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
