
petrol
नोएडा. Petrol की कीमत में बढ़ोत्तरी जारी है। देश में सोमवार को पहली बार 88 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल के दाम पहुंचे थे। बुधवार को Petrol के दाम में बढ़ोत्तरी नहीं की गर्इ थी। नई दिल्ली (New delhi petrol price ) में रविवार को Petrol की कीमत 81.91 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में Petrol Price के दाम में 20 पैसे का इज़ाफा किया गया है। नोएडा में पेट्रोल (Petrol Price in Noida ) के दाम 81.60 रुपये प्रति लीटर है।
लगातार रुपये में गिरावट और अर्तराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी भी एक वजह मानी जा रही है। जिसकी वजह से घरेलू तेल कंपनियां पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा कर रही है। दरअसल में देश में इंडियन ऑयल (IOCL), भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) कंपनियां इंटरनेशनल मार्केट के आधार पर पेट्रोल व डीजल की कीमतें डेली रिवाइज करती हैं। सोमवार को अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकाॅर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली थी। सोमवार को नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों पेट्रोल की कीमत 80.73 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। इससे पहले शनिवार को पेट्रोल कीमत रेकॉर्ड स्तर के साथ 80 रुपये के पार हुई थी। अर्तराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती कीमतों को देखते हुए विपक्ष काफी समय से पेट्रोलिेयम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग कर रहा है।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 81.91 रुपये प्रति लीटर हो गई है। जबकि कोलकाता में 83.76 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 89.29 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 85.15 रुपये प्रति लीटर हो गए है। वहीं नोएडा में 81.60 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत हो गई है। राजस्थान के बाद आंध्रप्रदेश सरकार ने राज्य में पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट में कटौती का निर्णय लिया है। आंधप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने घोषणा कर दी है। आंध्रप्रदेश सरकार द्वारा वैट में कटौती के बाद यहां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की कमी आ सकती है। वैट को कम कर कटौती को सोमवार से लागू करने का इशारा सरकार ने सोमवार से किया है।
नोएडा में भाव आज के - Petrol Price in Noida Daily Rate List
पेट्रोल की कीमत(प्रति/लीटर)
16/09/2018 81.60
15/09/2018 81.40
14/09/2018 81.12
13/09/2018 80.90
12/09/2018 80.80
11/09/2018 80.80
10/09/2018 80.69
09/09/2018 80.51
08/09/2018 80.42
07/09/2018 80.11
06/09/2018 79.73
04/09/2018 79.58
03/09/2018 79.45
02/09/2018 79.13
01/09/2018 78.99
31/08/2018 78.88
30/08/2018 78.78
29/08/2018 78.69
28/08/2018 78.59
Updated on:
16 Sept 2018 10:49 am
Published on:
11 Sept 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
