26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी आज अमरोहा व सहारनपुर में करेंगे जनसभा, कांग्रेसी नेता के खेत में उतरेगा हेलीकाॅप्‍टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे मौजूद अमरोहा में पीएम का हेलीकॉप्‍टर करीब 12 बजे चुनाव स्थल के पास ही उतरेगा कांग्रेस म‍हासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी आज गाजियाबाद में करेंगी रोड शो

2 min read
Google source verification

नोएडा। जैसे-जैसे मतदान की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सुपर स्‍टार प्रचारकों का दौरा भी तेज होता जा रहा है। प्रथम चरण में 11 अप्रैल को पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा। इसे देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिन के अंदर फिर से वेस्‍ट यूपी में रैली करने जा रहे हैं। वह शुक्रवार यानी आज अमरोहा और सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शुक्रवार को गाजियाबाद में रोड शो करेंगी।

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सहारनपुर में करेंगे चुनावी जनसभा, ये दिग्गज रहेंगे मंच पर

अमरोहा में कंवर सिंह के समर्थन में करेंगे सभा

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अमरोहा के गजरौला में रैली करेंगे। यहां वह पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा सांसद कंवर सिंह तंवर के समर्थन में जनसभा करेंगे। रैली दिल्ली हाईवे पर झनकपुरी के पास होगी। उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, पीएम मोदी का हेलीकॉप्‍टर करीब 12 बजे चुनाव स्थल के पास ही उतरेगा। उसके बाद वह सहारनपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 बजे सांसद कंवर सिंह तंवर के फार्म हाउस पर हेलीकाॅप्टर से पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें:प्रधानमंत्री के पहुंचने से पहले एसडीएम के साथ खींचा-तानी, सपा MLC समेत कई के खिलाफ मुकदमा

सलेख विहार टीचर कॉलोनी के मैदान में होगी जनसभा

सहारनपुर में प्रधानमंत्री की सभा नानौता कस्बे के सलेख विहार टीचर कॉलोनी के मैदान में होगी। दोपहर 2 बजे रैली स्‍थल से करीब 100 मीटर दूर उनका हेलीकॉप्‍टर उतरेगा। खास बात यह है क‍ि जिस जगह पर हेलीपैड बनवाया गया है, वह कांग्रेस के नगर अध्‍यक्ष मजहर सिद्दीकी का है। इसके लिए उन्‍होंने 15 बीघा जमीन पर खड़ी गन्‍ने व गेहूं की फसल को कटवा दिया था। पीएम मोदी यहां करीब 40 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली से वह सहारनपुर व कैराना के साथ ही वेस्‍ट यूपी के अन्‍य जिलों को साधने की भी कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:BIG NEWS : मेरठ रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को था खतरा, NIA कर रही जांच!

डॉली शर्मा के पक्ष में वोट मांगेंगी प्रियंका गांधी वाड्रा

प्रधानमंत्री के अलावा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी शुक्रवार को गाजियाबाद में रोड शो करेंगी। वह यहां कांग्रेस उम्‍मीदवार डॉली शर्मा के पक्ष में लोगों से वोट मांगेंगी। प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को करीब 3 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगी। सबसे पहले प्रियंका गांधी गाजियाबाद के घंटाघर स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी। उसके बाद वह रमतेराम रोड होते हुए मालीवाड़ा चौक तक रोड शो करेंगी। इस बीच में वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात भी करेंगी।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: मौसम बिगाड़ सकता है मोदी की रैली का मजा, भाजपा नेताओं की बढ़ी चिंता

आठ सीटों पर 11 को होगी वोटिंग

आपको बता दें क‍ि वेस्‍ट यूपी की आठ सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, बिजनौर और गौतमबुद्ध नगर में 11 अप्रैल को मतदान होगा। जबक‍ि अमरोहा, नगीना और बुलंदशहर में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को वोट पड़ेंगे।

यह भी पढ़ें: इस कांग्रेसी उम्मीदवार के पिता ने बेटे की जगह, केंद्रीय मंत्री के लिए मांगे वोट, जानिए क्यों