4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सरकार में इतना भव्‍य होगा यह कार्यक्रम, 3 किमी लंबी कतार में लाखों लोग एक साथ करेंगे भोजन

उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा सरकार में होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम राष्‍ट्राेदय पर सबकी नजर है

2 min read
Google source verification
rss

नोएडा। उत्‍तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा सरकार में होने वाले आरएसएस के कार्यक्रम राष्‍ट्राेदय पर सबकी नजर है। माना जा रहा है कि इसमें भाजपा के सभी बड़े नेता हिस्‍सा लेंगे। वहीं, इस कार्य‍क्रम में करीब पांच लोगों के हिस्‍सा लेने की उम्‍मीद जताई जा रही है। 25 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में करीब 5 लाख लोग एक ही ड्रेस में कदमताल मिलाते दिख सकते हैं।

Special- योगी सरकार में 1250 एनकाउंटर, 41 कुख्‍यात ढेर, 8 खुद पहुंच गए थाने

5 लाख लोगों के आने की उम्‍मीद

कार्यक्रम के संयोजक अजय मित्‍तल के अनुसार, पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में होने वाले संघ के सबसे बड़े कार्यक्रम में पांच लाख लोगों के आने की संभावना है। वहीं, सरसंघ संचालक मोहन भागवत लिफ्ट से मंच तक पहुंचेंगे। ढाई किलोमीटर लंबे और डेढ़ किमी चौड़े मैदान में सभी स्वयंसेवकों के खड़े होने का स्थान निश्चित होगा। इस पर निशान भी लगाया जा रहा हे।

Exclusive- मिसाल: शब्‍बीरपुर की जातिवादी नफरत को भुलाकर यहां एक साथ बैठकर खाना खाएंगे दलित और ठाकुर

बिना नट-बोल्‍ट के बनेगा मंच

इतना ही नहीं कार्यक्रम के लिए 200 फीट लंबा, 100 फीट चौड़ा और 35 फीट ऊंचा मंच बनाया गया है। इसमें खास बता यह है कि मंच में एक भी नट-बोल्ट नहीं लगा है। इस कारण जरूरत पड़ने पर इसे फौरन खोला जा सकता है। बताया जा रहा है कि संघ के किसी कार्यक्रम के मंच में पहली बार लिफ्ट लगाई गई है।

होली के टोटके- इनको आजमाने से बदल जाएगी आपकी किस्‍मत

भोजन के छह लाख पैकेट बनेंगे

अजय मित्‍त्‍ल ने बताया कि कार्यक्रम के लिए भोजन के छह लाख पैकेट बनेंगे। उनके अनुसार, कार्यक्रम स्थल से 10 किमी पहले तीन किमी लंबी कतार में लोगों को भोजन परोसा जाएगा। पूरा कैंपस करीब 650 एकड़ आंका गया है। इसके लिए पांच हजार स्वयंसेवक पूरी व्यवस्था संभालेंगे। इतना ही सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगा। पुलिस अधिकारी बराबर इस पर निगरानी रखे हुए हैं। सोमवार दोपहर को एसएसपी मंजिल सैनी ने भी टीम के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया था।

गजब: भाजपा सांसद व पूर्व मंत्री ने कहा- भारत में बछड़ों को जन्म नहीं देंगी गाय

छह बड़े पार्किंग स्‍थल बनाए गए

कार्यक्रम की भव्‍यता का अंदाजा इससे भी लगा सकते हैं कि प्रोग्राम में 4000 बसों के लिए छह बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। पहली बार बसों की निगरानी के लिए भी मंच बनाए गए हैं। इन पर पुलिस के साथ संघ के कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे।