
सिर्फ पेज ही नहीं इन WWE रेसलर्स का भी हो चूका है सेक्स टेप लीक
नई दिल्ली । एक समय में डब्ल्यूडब्ल्यूई की स्टार महिला खिलाड़ी रहीं 26 साल की ब्रिट पेग का करियर हमेशा ही विवादित रहा । एक के बाद एक बड़े- बड़े मसौदे उनके खिलाफ होते गए और आखिरकार उनका करियर खत्म हो गया।पहले उनका सेक्स टेप वायरल हुआ उसके बाद वो ड्रग्स टेस्ट में भी फेल हो गईं।आपको बता दें पेज पहली रेसलर नही है जिनका सेक्स टेप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आज हम आप को ऐसे रेसलर के बारें में बताएंगे जिनका सेक्स विडियो सोशल मीडिया पर पहले वायरल हो चूका है।
सेक्स टेप लिक होने के बाद खत्म हुआ था पेज का करियर
2017 में रेसलर पेज का एक सेक्स वीडियो वायरल हो गया था उसके बाद से ही परिस्थितियां उनके लिए कठिन होती चली गई।इसके बाद ही चीजें उलझती गई पेज को तनाव के कारण भूख-प्यास न लगने की समस्या हुई और उसके बाद ही उनका करियर हमेशा के लिए खत्म हो गया ।
चाइना ने किया था एडल्ट साइट के साथ करार
एक समय में चाइना का अफेयर ट्रिपल एच के साथ था।हालांकि बाद में स्टेफनी के साथ ट्रिपल एच ने शादी कर ली थी, जिसके बाद उन्हें WWE से फायर कर दिया गया था। wwe से बाहर होने के बाद उन्होंने एक एडल्ट साइट के साथ करार किया था। उनके सेक्स विडियो की वजह से ही उन्हें कभी भी WWE में वापसी करने का कभी मौका नही मिला।आपको बता दें चाइना की अब मौत हो चुकी है वो ऐटिटूड एरा की सबसे बड़ी स्टार थीं ।
तमारा सनी ने अपने करियर के बीच में ही एक पोर्न साइट के साथ करार कर लिया था
सनी WWE की सबसे बड़ी फेमल रेसलर्स में शामिल रही हैं। उन्हें अपने समय में लीता से भी ज्यादा ख्याति प्राप्त थी। हालंकि उन्होंने भी अपने करियर के बीच में ही एडल्ट साइट के साथ करार कर लिया था।जिसके बाद वो भी कभी भी WWE में वापस नही आ सकी।
आज भी WWE में अपने शिरकत करती है मिक्की
मिक्की वैसे तो आज भी WWE में मैचेज खेलती हैं।लेकिन उन्होंने भी काफी बुरा समय देखा है । आपको बता दें 2006 के दौरान उनकी भी कुछ प्राईवेट फोटो सोशल मीडिया पर लीक कर दी गई थी। जिसके बाद उनके करियर भी काफी ज्यादा असर पड़ा था।लेकिन कैसे भी वो WWE से बाहर नहीं हुई ।
हलक होगन WWE का करार खोने के बाद किया था केस
हलक होगन अपने WWE मैच के दौरान काफी खूंखार खिलाड़ी माने जाते थे । अब तो वो मैच नहीं खेलते लेकिन WWE में अपने करियर के दौरान ही उनका सेक्स टेप लिक हो गया था । WWE ने इसके बाद उनसे अपना करार खत्म कर दिया था । इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और जितने के बाद WWE में वापस भी लौटें ।
Updated on:
06 Oct 2018 08:26 pm
Published on:
06 Oct 2018 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
