10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

The Family Man एक्टर Rohit Basfore का संदिग्ध हालात में निधन, जंगल में मिला शव

The Family Man Actor Dead: रोहित बासफोर का आकस्मिक निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ‘द फैमिली मैन’ एक्टर की लाश जंगल से बरामद हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Apr 29, 2025

The Family Man Actor Rohit Basfore Dead

The Family Man Actor Rohit Basfore Dead

Rohit Basfore Died: 'द फैमिली मैन' फेम एक्टर रोहित बासफोर के आकस्मिक निधन ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी लाश संदिग्ध हालात में असम के गरभंगा जंगल में बरामद हुई है। ऐसे में एक्टर की मौत की वजह को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

रोहित बासफोर की पहचान वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' में उनके किरदार के चलते बनी थी। अब उनके इस तरह अचानक दुनिया छोड़ जाने से उनके फैन्स, सह-कलाकार और जानने वाले बेहद दुखी हैं।

परिवार ने हत्या की आशंका जताई

रोहित बासफोर की संदिग्ध हालात में मौत को लेकर परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है। घर वालों का कहना है कि यह साधारण हादसा नहीं है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा।

यह भी पढ़ें: गलती किसी और की सजा किसी और को…बिना कसूर के निशाने पर आ गए ये स्टार्स

दोस्त ने कॉल कर रोहित की मौत की खबर दी

फैमिली मैन' फेम एक्टर रोहित बासफोर असम के रहने वाले थे। हाल ही में वह मुंबई से अपने होमटाउन असम लौटे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वह कुछ दोस्तों के साथ घूमने निकले थे और इस ट्रिप की जानकारी उन्होंने अपने परिवार को भी दी थी। लेकिन जब परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, तो उनका फोन नहीं उठा। थोड़ी ही देर बाद एक दोस्त ने कॉल कर रोहित की मौत की खबर दी, जिससे परिवार में हड़कंप मच गया और मातम पसर गया।

रोहित के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर

सोशल मीडिया पर रोहित को श्रद्धांजलि देने वालों की बाढ़ सी आ गई है। इंडस्ट्री के कई सितारों ने इस दुखद खबर पर अपनी संवेदनाएं जताई हैं और उनके परिवार को इस कठिन समय में हिम्मत बनाए रखने की कामना की है।