scriptजवाईबांध का जलस्तर 38.75 फीट | rain in pali : jawai dam 38.75 fit | Patrika News
पाली

जवाईबांध का जलस्तर 38.75 फीट

सुकड़ी नदी बना पिकनिक पाइंट

पालीAug 29, 2019 / 08:28 pm

Rajeev

जवाईबांध का जलस्तर 38.75 फीट

जवाईबांध का जलस्तर 38.75 फीट

सुमेरपुर (निसं). सेई बांध से हो रही आवक से जवाई बांध (jawai dam) का जलस्तर गुरुवार शाम तक 38.75 फीट हो गया। जल (water) संसाधन विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे तक बांध का जलस्तर 38.50 फीट के साथ 2946.50 एमसीएफटी दर्ज किया गया। गुरुवार शाम 6 बजे जलस्तर मे बढोतरी होने के बाद 38.75 फीट के साथ 2977.25 एमसीएफटी दर्ज किया गया। जवाईबांध के सहायक सेई बांध का जलस्तर 6.45 मीटर के साथ 853.59 एमसीएफटी दर्ज किया गया।
सोजतरोड . क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के चलते गजनाई बांध की चादर चलने से सोजतरोड से बगड़ी नगर के रास्ते की सुकड़ी नदी (river) इनदिनों ग्रामीणों के लिए पिकनिक पाइंट बन गया है। ग्रामीण परिवार संग यहां आकर नदी में अठखेलियां करते हैं। वाहन चालक वाहन की सफाई का आनंद उठाते हैं।
साण्डेराव सहित आसपास क्षेत्र में तेज बारिश

सांडेराव स्थानीय नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में गुरुवार देर शाम 6रू00 बजे करीब अचानक तेज बारिश आने से घुटने भर पानी चलने लगा। तेज बारिश को देखते हुए किसानों (farmer) के चेहरे पर रौनक खो रही हैं मूंग की फसले व तिल की फसलों को नुकसान दिखाई दे रहा है।
रानी नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलो मे दिन भर तेज बारिश हुई जिससे कई जगह पानी का भराव होने से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पडा तेज बारिश के चलते रेल्वे फाटक रानीगांव रोड धर्मवीर मैदान सहित कई स्थानो पर जल भराव हो गया।

Home / Pali / जवाईबांध का जलस्तर 38.75 फीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो