Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: मां दंतेश्वरी मंदिर में डेरी गड़ाई की रस्म पूरी, देखें अद्भुत तस्वीरें…

CG News: बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में रविवार को मां दंतेश्वरी मंदिर में डेरी गड़ाई की रस्म पूरी की गई, और सोमवार को माईजी का छत्र मंदिर से नगर परिक्रमा के लिए निकाला गया।

2 min read
Google source verification
CG News

CG News: डेरी गड़ाई की रस्म के दौरान छत्र को मुख्य चौराहे से होते हुए मंदिर वापस लाकर ससम्मान रखा गया। छत्र पर आम के बौर का मुकुट पहनाया गया। इस महत्वपूर्ण रस्म को ‘आमा मौर’ के नाम से जाना जाता है, जो रियासतकाल से चली आ रही एक महत्वपूर्ण परंपरा है।

CG News

CG News: इस रस्म में मंदिर के पुजारी हरेंद्रनाथ जिया, त्रिनाथ पटेल, सुखराम, बंशी, मुकुंद ठाकुर, धनसिंग, शिवचंद और अन्य मंदिर सदस्य उपस्थित थे।

CG News

CG News: इस अवसर पर नगरवासियों, व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने छत्र पर बौर चढ़ाकर पूजा-अर्चना की। पुलिस जवानों ने माता को सलामी देते हुए छत्र के हर्ष फायर भी किए।

CG News

CG News: इसके पहले रविवार को बसंत पंचमी के दिन मंदिर के पुजारियों ने पारंपरिक विधि से डेरी गड़ाई की रस्म पूरी की थी। इसी रस्म के साथ दक्षिण बस्तर के प्रसिद्ध फागुन मंडई का आगाज हुआ, जो 11 दिनों तक चलता है।

CG News

CG News: बसंत पंचमी के दिन गरूढ़ स्तंभ के समक्ष त्रिशुल खंभ स्थापित किया गया, जो इस आयोजन का हिस्सा था। अब माघ शुक्ल पक्ष से लेकर फागुन पूर्णिमा तक चलने वाली इस प्रसिद्ध फागुन मंडई का शुभारंभ हो चुका है।