12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ganesh Jhaki 2024: गणेश विसर्जन झांकी की तैयारी शुरू, अंतिम रूप देने में जुटे कलाकार, देखें तस्वीरें…

Ganesh Jhaki 2024: राजनांदगांव की झांकियां देशभर में प्रसिद्ध हैं। इस साल भी यहां की झांकियों को देखने के लिए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों से भी लोग पहुंचेंगे।

ganesh jhaki 2024

Ganesh Jhaki 2024:राजनांदगांव की झांकियां देशभर में प्रसिद्ध हैं। इस साल भी यहां की झांकियों को देखने के लिए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों से भी लोग पहुंचेंगे।

rajnanadgaon jhaki

इस साल करीब 35 समितियों ने अलग-अलग प्रसंगों से सुसज्जित झांकियां शहर के प्रमुख मार्गों से निकालीं। यह सिलसिला शुक्रवार सुबह 8 बजे तक जारी रहा।

raipur jhaki 2024

गणेशोत्सव के मौके पर निकाली गई झाकियों को देखने के लिए इस साल भी करीब 2 लाख लोगों की भीड़ जुट सकती है इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई है।

Ganesh Jhaki 2024:

समुद्र मंथन, गौरा गौरी, बाली-सुग्रीव युद्ध, लंका दहन, भगवान शिव की आराधना करते रावण, राम नाम जपते हनुमान, तिरंगा मंडल में पाताल भैरवी माता मंदिर पर आधारित झांकी निकाली जाएगी।

chhattisgarh jhaki

होलिका दहन थीम पर भी झांकी का निर्माण किया जा रहा है। कलाकार झांकी को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।

Ganesh Jhaki 2024:

Ganesh Jhaki 2024:इस बार गोल बाजार की झांकी में बाबा महाकाल के दर्शन हुए। श्री राम मंडल गणेश उत्सव समिति गौरी नगर ने झांकी में रामेश्वरम में भगवान शिव का रुद्राभिषेक पर आधारित थीम रखा।